Google Pay Se Redeem Code Kaise Banaye

Published:May 20, 202512:00
Updated on:May 20, 2025
0
Google Pay Se Redeem Code Kaise Banaye
Google Pay Se Redeem

Redeem Code क्या होता है और आप गूगल पे की सहायता से रिडीम कोड कैसे बनाते हैं यह जानना चाहते हैं ?

जिनका उत्तर ” हां ” है उनके लिए यह लेख “Google Pay Se Redeem Code Kaise Banaye”है । दोस्तों इस लेख को पढ़ने के बाद आप Redeem Code से जुड़ी सभी बातों को समझ जाएंगे ।

जो एंड्रॉयड यूजर है और गूगल पे एप का इस्तेमाल करते है वह Google Pay Se Redeem Kaise Banaye सर्च कर रहे है तो आज उनकी दिक्कत समाप्त होगी क्योंकि इस लेख की जानकारी बहुत ही सरल भाषा में दी जाएगी ताकि आप समझ सके और इसका बेनिफिट ले सकें ।

Also read: 5 behaviour to achieve Financial freedom?(5 व्यवहार वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करे )

रिडीम कोड कैसे बना सकते हैं? (रिडीम कोड कैसे बनाना है ?)

समझ नहीं आ रहा है तो बताए गए एक-एक स्टेप को फॉलो करें ताकि आपको बात समझ आ जाएं ।

इतना तो हम सब जानते हैं कि कोई भी एप्स का सब्सक्रिप्शन आप लेना चाहते हैं तो पहले आपको प्ले स्टोर में पैसे add करने पड़ते हैं

फिर हमारे सामने दिक्कत आती है कि रिडीम कोड कैसे बनाएं क्योंकि प्ले स्टोर में पैसे add होने के बाद ही Redeem Code आपको मिलेगा ।

रिडीम कोड क्या होता है ?

Redeem Code कुछ लोग गिफ्ट कार्ड के नाम से भी जानते हैं , यहां 16 अंकों का एक यूनिक कोड होता है ।रिडीम कोड को प्ले स्टोर से add करने के बाद आप इसे डिजिटल तरीके से use कर सकते हैं ।

डिजिटल तरीके से use करने का मतलब यह है कि आप प्ले स्टोर से कोई भी apps का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं और उस ऐप को अनलॉक करके उसके बेनिफिट ले सकते हैं ।

चलिए आपकी बेकरारी को ज्यादा न बढाते हुए हम बताते हैं कि Google Pay Se Redeem Code Kaise Banaye ?

नीचे दिए गए सभी स्टेप फॉलो करें आप समझ जाएंगे की रिडीम कोड बनाने के लिए आप गूगल पे का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं ?

गूगल पे से रिडीम कोड कैसे लें?

1. Google Pay App को open करें ।

2. जैसे ही गूगल एप का इंटरफेस ओपन होता है आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा Pay Bills उस पर क्लिक करें ।

3 .Pay Bills पर क्लिक करने के बाद आपको Google Play का विकल्प दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें ।

4. Add Account का ऑप्शन show होगा उस पर क्लिक करें ।

5. email id और अपना नाम डालें फिर add के ऑप्शन पर क्लिक करें ।

6. अब आप जितने पैसे डालना चाहते हैं उसमें add कर दे ।

7. पैसे ऐड करने के बाद आपको UPI Pin डालकर Pay के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।

8. प्रोसेस करने के बाद आपका रिडीम कोड तैयार हो जाता है ।

8.आपको ईमेल आईडी में एक मैसेज आएगा जहां पर आपको रिडीम कोड दिखाई देगा ,यह 16 अंको का होता है ।

इस तरीके से आप Google pay से प्ले स्टोर का रिडीम कोड बना सकते हैं ।

अभी हमने समझा कि गूगल पे से रिडीम कोड कैसे बनाएं ?अब यहां भी जान लेते हैं :

Google Play Store में रिडीम कोड को किस तरह से ऐड किया जा सकता है ?

❤️❤️Google Play Store में रिडीम कोड को इस तरह से ऐड किया जा सकता है:

  1. जैसे ही आपका रिडीम कोड बनता है आपके सामने एक विकल्प शो होता है जहां लिखा होता है “Use Code ” उस पर क्लिक करें ।
  2. Use Code का ऑप्शन आएगा या फिर 16 अंकों का एक कोड दिखाई देगा उसे आप कॉपी कर लीजिए ।
  3. जैसे ही Use Code पर क्लिक करेंगे वह आपको प्ले स्टोर पर ले जाएगा ।
  4. यदि आप कोड को कॉपी कर रहे हैं तो उस सिचुएशन में आपको अपना प्ले स्टोर खोलना है और अपने प्रोफाइल पर क्लिक करना है ।

    फिर आपको जहां ऑप्शन दिखेगा “Payment & Subscription “उसे क्लिक करें ।

  5. फिर Redeem विकल्प आपको दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें ।

  6. कॉपी किया हुआ कोड आपको “Add Code Button ” में Paste कर देना है ।
  7. जिन्हें ‘Use Code ‘का विकल्प दिखाई दिया था उन्हें सिर्फ “Payment & Subscription ” में जाकर देखना है कि उनके add किए हुए पैसे वहां show हो रहे हैं कि नहीं ।

दोस्तों ! आपके Add किए हुए पैसे वहां show कर रहे होगे ।अब इस Add किए हुए पैसे से आप कोई भी Apps का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं या फिर वेबसाइट को अनलॉक कर सकते हैं ।

Google Pay Customer Care Number – Click here

Google -customer support – click here 

निष्कर्ष –उम्मीद करती हूं कि Google Pay Se Redeem Code Kaise Banaye यह प्रश्न का उत्तर आपको मिल गया होगा ।उन लोगों के साथ यह लेख शेयर करना बिल्कुल ना भूल जो गूगल पे से रिडीम कोड कैसे बनाएं यह जानना चाहते हैं ।

ऐसी ही इनफॉर्मेटिव पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट “sociallykeeda.com “पर आते रहे ।

FAQ's

Q.कितने दिन में रिडीम कोड expire होता है ?

Ans जब तक आप रिडीम कोड का इस्तेमाल नहीं करेंगे तब तक रिडीम कोड एक्सपायर नहीं होता है ,अपने आप रिडीम कोड एक्सपायर नहीं होता है

Ans.रिडीम कोड minimum 10 रु और maximum 5000 रु तक का बनता है ।

Ans.रिडीम कोड या अन्य परेशानी होने पर गूगल पे के कस्टमर केयर के साथ आप बात कर सकते हैं या Google help website से मदद ले सकते हैं ।

कस्टमर केयर बात करने से आपकी समस्या का समाधान हो सकता है ।


To stay updated with the latest bollywood news, follow us on Instagram and Twitter and visit Socially Keeda, which is updated daily.

sociallykeeda profile photo
sociallykeeda

SociallyKeeda: Latest News and events across the globe, providing information on the topics including Sports, Entertainment, India and world news.