टॉयलेट लव (Image Credit: YouTube)
उल्लू एप अपने इरोटिक (Erotic) कंटेंट के चलते लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रखा है. इसपर आने शो एक बढ़कर एक बोल्ड (Bold) होते हैं. जिसे एक खास वर्ग का दर्शक बेहद पसंद भी करता है. इसकी कहानी और इसके पिक्चराईजेशन जमकर पॉपुलर होते हैं. यही कारण है कि इसपर आए दिन नए नए शोज आते रहते हैं. ऐसे में अब एप पर एक नया शो आने जा रहा है जिसकी कहानी बेहद ही बोल्ड मालूम पड़ रही है. इस नए शो नाम है टॉयलेट लव. जो उल्लू के चरमसुख सीरीज का ही हिस्सा है. इस शो का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
इस ट्रेलर में नौकर और मालकिन के बीच अफेयर को दिखाया गया है. ट्रेलर में कई बोल्ड सीन्स भी देखने को मिल रहे हैं. जिसे देखने के बाद एक बार फिर दर्शक अपना दिल हार बैठेंगे.
[embed]https://www.youtube.com/watch?v=3xQa-A-lha0[/embed]
इसके ट्रेलर को 17 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं. जबकि पूरी सीरीज को दर्शक 18 जून से उल्लू एप पर देख सकेंगे.
उल्लू एप की ये कहानी भी ट्विस्ट और टर्न से भरी दिखाई दे रही है. जैसा अमूमन इसके शोज में देखने को मिलता है.

![[WATCH] Adin Ross Leaked Sex Tape Goes Viral on Twitter, Reddit [WATCH] Adin Ross Leaked Sex Tape Goes Viral on Twitter, Reddit](https://www.sociallykeeda.com/uploads/images/202402/image_430x256_65ccee058e168.webp)

![[WATCH] Madonna kisses rapper Tokischa during steamy Celebration Tour performance Check Out the Viral Videos [WATCH] Madonna kisses rapper Tokischa during steamy Celebration Tour performance Check Out the Viral Videos](https://www.sociallykeeda.com/uploads/images/202402/image_430x256_65bca762c74b0.webp)