
एक्ट्रेस रानी चटर्जी इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज में वर्कआउट (Rani chatterjee Workout) कॉस्ट्यूम में नजर आ रही हैं. उनकी इस तस्वीर को शेयर किए हुए महज अभी 15-20 मिनट ही हुए हैं और इसे अभी तक एक हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. जिम आउटफिट में फोटो शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, ‘मेकअप रूम कम वर्कआउट रूम. हेल्दी लाइफ स्टाइल. हर 30 मिनट वर्कआउट मोटिवेशन करें.’
इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि रानी चटर्जी मिरर सेल्फी लेते हुए नजर आ रही हैं. खुले बालों के साथ ही उनके चेहरे पर वर्कआउट का ग्लो साफतौर से देखा जा सकता है. फोटो में उनकी खूबसूरती को देख लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा, ‘झक्कास.’ दूसरे ने लिखा, ‘माशाल्लाह बहुत खूब.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वाह फिट गर्ल.’ बता दें कि रानी 33 साल की हैं, लेकिन उनकी फिटनेस के देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है. वो फिटनेस के अलावा फिल्मों में अपने रोल के लिए भी जानी जाती हैं. वो इंडस्ट्री की एकमात्र हीरोइन हैं, जिन्होंने महिला प्रधान सिनेमा में काम किया है और एक्शन करते हुए भी नजर आई हैं. उन्हें प्यार से ‘लेडी सिंघम’ कहा जाता है.
बहरहाल, अगर रानी चटर्जी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों अपकमिंग फिल्म (Rani chatterjee Bhojpuri Film) ‘भाभी मां’ (Bhabhi maa) को लेकर चर्चा में हैं. इस मूवी से एक्ट्रेस का लुक जारी कर दिया गया है. इसमें उनका लुक देखकर आपको ‘बाहुबली’ (Bahubali) के शिवगामी के रोल की याद आ जाएगी. जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस की ये महिला प्रधान फिल्म है. इसके अलावा वो वेब सीरीज जैसे कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा भी हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Bhojpuri actress rani chatterjee, Bhojpuri Actresses, Rani Chatterjee
Disclaimer: We at www.sociallykeeda.com request you to have a look at movement footage on our readers solely with cinemas and Amazon Prime Video, Netflix, Hotstar and any official digital streaming corporations. Don’t use the pyreated site to acquire or view online.
Stay Tuned with Sociallykeeda.com for more Entertainment information.