Lata Mangeshkar Death Bhojpuri Star Samar Singh Express sad feeling And Started Crying badly After lata Mangeshkar died Raya

Published:Nov 30, 202303:57
0
Lata Mangeshkar Death Bhojpuri Star Samar Singh Express sad feeling And Started Crying badly After lata Mangeshkar died Raya


लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) देश की ही नहीं बल्कि दुनियाभर की चहेती सिंगर थीं. उनका निधन रविवार 6 फरवरी, 2023 को कोरोना संक्रमण और निमोनिया (Lata Mangeshkar Died) की वजह से हो गया. वो लंबे समय से बीमार भी चल रही थीं. अंत में लता दीदी जिंदगी की जंग हार गईं. उनके निधन से चारों ओर शोक की लहर है. ऐसे में जहां बॉलीवुड और साउथ स्टार्स ने शोक व्यक्त किया. वहीं, भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह (Samar Singh) को इससे गहरा सदमा पहुंचा है. वो अपने आंसू नहीं रोक पाए हैं.भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह इन दिनों होली गीत (Samar Singh holi Song) की शूटिंग कर रहे हैं. इस दौरान जब उन्हें लता मंगेशकर के निधन की खबर मिली तो वो स्तब्ध रह गए. उनकी मौत से वो बेहद दुखी हैं. उन्हें गहरा सदमा लगा है. लता मंगेशकर की मौत की जानकारी मिलते ही उन्होंने गाने की शूटिंग रोक दी और सेट पर ही शोक मनाया और 2 मिनट का मौन धारण करके उनकी आत्मा को श्रद्धांजलि दी.इसके अलावा समर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लता दीदी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘भारत रत्न आदरणीय लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुखद और कला जगत की अपूर्णीय क्षति है, प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.’ इसके साथ ही समर के कुछ फोटोज भी सामने आए हैं, जिसमें उन्हें रोते-बिलखते हुए देखा जा सकता है. उनकी आंखों को नम देखा जा सकता है. तस्वीरों से एक बात तो साफ हो रही है कि वो अपने आंसू नहीं रोक पाए.

होली गानों से धमाल मचा रहे समर सिंह

आपको बता दें कि देसी स्टार समर सिंह के गाने मिलियंस में देखे और पसन्द किए जाते हैं. यूटयूब के बेताज बादशाह देसी स्टार समर सिंह के होली गीतों को भी उनके फैन्स खूब देखते है. उनके गाने को काफी भव्य रूप से फिल्माया जाता है. समर सिंह की अपनी एक विशेष शैली है. होली गानों के साथ-साथ उनके अन्य म्यूजिक वीडियोज भी रिलीज किए जा रहे हैं. इसमें हाल ही में उनका गाना ‘दूध के फैक्टरी’ (Dudh ke Factory) रिलीज किया गया था. उनके इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया है और जमकर रील वीडियो बनाए हैं. वहीं, होली के मौके पर ‘पिचकरिया के उपाय क के जा’ (Pichkariya Ke Upaye Kake Ja) का वीडियो भी यूट्यूब पर जारी किया गया था. इस गाने को समर सिंह के साथ नेहा राज ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया था.

Tags: Bhojpuri, Lata Mangeshkar, Lata Mangeshkar passes away, Samar Singh


Disclaimer: We at www.sociallykeeda.com request you to take a look at movement photos on our readers solely with cinemas and Amazon Prime Video, Netflix, Hotstar and any official digital streaming corporations. Don’t use the pyreated website online to acquire or view online.Join Telegram Stay Tuned with Sociallykeeda.com for more Entertainment information.

To stay updated with the latest bollywood news, follow us on Instagram and Twitter and visit Socially Keeda, which is updated daily.

sociallykeeda profile photo
sociallykeeda

SociallyKeeda: Latest News and events across the globe, providing information on the topics including Sports, Entertainment, India and world news.