Ram charan ntr alia bhatt starrer rrr director ss rajamouli says i am a failure as a filmmaker bhojpuri south mogi- Socially Keeda

Published:Nov 30, 202303:46
0


‘बाहुबली’ फेम डायरेक्टर एस एस राजामौली (SS Rajamouli) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘RRR’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे खूब सराहा जा रहा है और इसी के साथ बी-टाउन को बायकट वाला हैशटैग भी खूब ट्रेंड कर रहा है. राजामौली की स्किल देख एक बार दर्शकों की नजरों में बॉलीवुड (Bollywood) फीका नजर आ रहा है और साउथ इंडियन मेकर्स को सराहा जा रहा है. राजमौली से ‘RRR’ की शूटिंग को लेकर बहुत से सवाल किए गए जिसके उन्होंने खुलकर जवाब दिए.
फिल्म निर्माता एस.एस. राजामौली ने बताया है कि किस तरह उन्होंने अपनी अपकमिंग ‘रौद्रम रणम रुधिराम’ (RRR) में दो टॉप हीरो (Ram Charan And junior NTR) और एक हीरोइन (Alia Bhatt) के बीच स्क्रीन स्पेस को समान रूप से डिवाइड किया और दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाबी हासिल की है. RRR के निर्देशक का कहना है कि शूटिंग के दौरान उनका ध्यान हमेशा इस बात पर रहता था कि उनकी फिल्म के पात्रों यानी कैरेक्टर्स को कैसे बैलेंस किया जाए, न कि उनकी इमेज पर.[embed]https://www.youtube.com/watch?v=NgBoMJy386M[/embed]राजामौली बहुत ही बेहतर तरीके से अपनी स्टार कास्ट को हैंडल करते थे. उन्होंने आगे कहा, ‘जिस क्षण भी मैं राम चरण, एनटीआर और आलिया भट्ट के रूप में देखता हूं और मैं यह सोचना शुरू कर देता हूं कि उनकी स्क्रीन को कैसे बैंलेस किया जाए. मैं एक फिल्म मेकर के रूप में असफल हूं.’वे आगे कहते हैं कि ‘मुझे यह सोचने की ज़रूरत है कि मेरे पास मेरी ‘अल्लूरी सीता रामराजू’ है, मेरे पास मेरा ‘कोमाराम भीम’ है, और मेरे पास मेरी ‘सीता’ है. मैं अपने पात्रों को कैसे बैलेंस करूं, उनकी इमेज को नहीं? इन सभी कैरेक्टर्स के जरिए मैं अपने दर्शकों को समान रूप से कैसे इंप्रेस करूं?.‘अगर मैं उस लाइन में विजिट करता हूं, तो मेरे पास एक सफल कहानीकार बनने का मौका है. यह मेरी एप्रोच यानी दृष्टिकोण है. मैं उनकी छवियों के बारे में नहीं सोचता. निर्देशक ने कहा, “उनकी इमेज दर्शकों को सिनेमाघरों में लाती हैं, लेकिन मेरी कहानी दर्शकों को पात्रों के लिए महसूस कराती है.’ राजमौली की RRR 17 जनवरी को वर्ल्ड वाइड रिलीज हो रही है जिसमें राम चरण, एनटीआर, अजय देवगन, श्रेया सरन, आलिया भट्ट के अलावा तमाम विदेशी कलाकार भी हैं.

Tags: Jr NTR, Ram Charan, RRR Movie, Ss rajamouli


Disclaimer: We at www.sociallykeeda.com request you to take a look at movement footage on our readers solely with cinemas and Amazon Prime Video, Netflix, Hotstar and any official digital streaming firms. Don’t use the pyreated website online to acquire or view online.Join Telegram Stay Tuned with Sociallykeeda.com for more Entertainment information.

To stay updated with the latest bollywood news, follow us on Instagram and Twitter and visit Socially Keeda, which is updated daily.

sociallykeeda profile photo
sociallykeeda

SociallyKeeda: Latest News and events across the globe, providing information on the topics including Sports, Entertainment, India and world news.