Bollywood actor aditya roy kapur celebrate his thirty sixth birthday on sixteen november ranj- Socially Keeda

Published:Nov 30, 202303:41
0


नई दिल्ली. 16 नवंबर 1985 को मुंबई में जन्में  एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) के बारे में यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि उनके दादा एक फिल्म प्रोड्यूसर थे. आदित्य की मां सैलोम रॉय कपूर (Salome Roy Kapur) भी एक जमाने में ग्लैमर की दुनिया में काम कर चुकी हैं. उन्होंने देब बनर्जी के साथ एक फिल्म ‘तू ही मेरी जिंदगी’ में भी काम किया था. आदित्य रॉय कपूर के दादा रघुपत रॉय कपूर 1940 के दशक में फिल्में प्रोड्यूस किया करते थे. आदित्य तीन भाई हैं. उनके बड़े भाई सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapur )यूटीवी मोशन पिक्चर के सीइओ हैं, जिन्होंने एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) से शादी की है. उनके दूसरे भाई कुणाल रॉय कपूर (Kunnal Roy Kapur) भी एक्टर हैं.आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) ने वैसे कोई एक्टिंग का कोर्स नहीं किया है. आदित्य जिस स्कूल में पढ़ते थे, वहां उनकी मां स्कूल में होने वाले नाटकों का निर्देशन किया करती थीं, तो एक तरह से उन्होंने अपनी मां से ही अभिनय की बारिकियां सीखी हैं. वैसे स्कूल के शुरुआती दिनों में आदित्य एक क्रिकेटर बनना चाहते थे.मगर बाद में उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया. मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से डिग्री लेने के बाद वो चैनल वी पर वीजे (VJ) के तौर पर काम करना शुरू कर दिया. यहां उन्होंने लंबे समय तक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. जब छोटे पर्दे से उनका मन भर गया, तो उन्होंने बॉलीवुड (Bollywood) में कदम रखने का फैसला किया.आदित्य रॉय कपूर ने  एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2009 में रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म ‘लंदन ड्रीम्स’ (London Dreams) से की. इस फिल्म में उन्होंने अजय देवगन और सलमान खान जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया. इसके बाद साल 2010 में उनकी दूसरी फिल्म आई. इस फिल्म का नाम था ‘एक्शन रिप्ले’. इसमें उन्होंने अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय के बेटे का किरदार निभाया. इसी साल ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय के साथ वाली फिल्म ‘गुजारिश’ भी रिलीज हुई थी. इन फिल्मों से उन्हें लोगों ने नोटिस किया, मगर वो पहचान नहीं मिली, जिसकी वो तलाश कर रहे थे.साल 2013 आदित्य रॉय कपूर के लिए बेहतरीन रहा. इस साल उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘आशिकी 2’ (Aashiqui 2) आई. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. फिल्म के गाने बेहद पॉपुलर हुए. फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ उनकी जोड़ी थी, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया.फिल्म ‘आशिकी 2’ के बाद आदित्य का एक्टिंग करियर को नई रफ्तार मिली. इसके बाद उन्होंने ‘दावत-ए—इश्क,’ ‘फितूर,’ ‘डियर जिंदगी,’ ‘ओके जानू,’ ‘कलंक,’ ‘सड़क 2’ और ‘मलंग’ जैसी फिल्में की. आदित्य रॉय कपूर को अपनी आने वाली फिल्म ‘ओम -द बैटल विदिन’ से काफी उम्मीदें है.

Tags: Aditya Roy Kapur, Birthday particular


Disclaimer: We at www.sociallykeeda.com request you to take a look at movement photos on our readers solely with cinemas and Amazon Prime Video, Netflix, Hotstar and any official digital streaming corporations. Don’t use the pyreated site to acquire or view online.Join Telegram
Stay Tuned with Sociallykeeda.com for more Entertainment information.

To stay updated with the latest Bollywood news, follow us on Instagram and Twitter and visit Socially Keeda, which is updated daily.

sociallykeeda profile photo
sociallykeeda

SociallyKeeda: Latest News and events across the globe, providing information on the topics including Sports, Entertainment, India and world news.