Birthday anniversary siddharth shukla was a good footballer who was fond of rapping once played against ac milan an- Socially Keeda

Published:Nov 30, 202303:46
0


सिद्धार्थ शुक्ला ((Sidharth Shukla)) और इंडियन टीवी इंडस्ट्री के लिए 2 सितंबर का दिन बेहद दुखद था. सिद्धार्थ शुक्ला इस दिन दुनिया से रुखसत हो गए थे. उनका कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया था. मौत के वक्त उनके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे. आज जब सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla birthday Anniversary) की जयंती है तो उनके तमाम फैंस और दोस्त उन्हें यादकर इमोशनल हो गए हैं. आइए, जानते हैं एक्टर की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें.
इंटीरियर डिजाइनिंग में की थी डिग्री हासिल
सिद्धार्थ शुक्ला एक हिंदू परिवार से थे. उनके पिता अशोक शुक्ला एक सिविल इंजीनियर थे. उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक में एक सिविल इंजीनियर के तौर पर काम किया था. एक्टर अपनी मां रीता शुक्ला के बेहद करीब थे. एक्टर की दो बड़ी बहनें हैं. सिद्धार्थ का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग में डिग्री हासिल की थी.मॉडलिंग में कमाया नाम
सिद्धार्थ ने मॉडलिंग में हाथ आजमाया. वे 2004 में ‘ग्लैडरैग्स मैनहंट’ और ‘मेगा मॉडल कॉन्टेस्ट’ में रनरअप रहे. वे फिर ‘रेशम का रुमाल’ नाम के एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए, जिसे इला अरुण ने गाया था. 2005 में उन्होंने तुर्की में आयोजित ‘वर्ल्ड बेस्ट मॉडल कॉन्टेस्ट’ जीतकर इंडियंस को गर्व से भर दिया था. वे यह कॉन्टेस्ट जीतने वाले पहले एशियाई हैं.सिद्धार्थ शुक्ला खेलों में भी बहुत अच्छे थे और अपने स्कूल के टेनिस और फुटबॉल टीम का हिस्सा थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वे अंडर -19 फुटबॉल टीम का भी हिस्सा थे, जिसने मशहूर इटैलियन क्लब एसी मिलान के खिलाफ तब खेला था, जब वे ‘फेस्टा इटालियाना’ के तहत मुंबई आए थे.
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का अफेयर खूब मशहूर हुआ था. (फोटो साभारः Youtube Videograb)
‘बालिका वधू’ से हुए मशहूर
सिद्धार्थ ने 2008 में अपना टीवी डेब्यू किया था. वे पहली बार टीवी शो ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ में नजर आए थे. वे टीवी शो ‘बालिका वधू’ से घर-घर मशहूर हो गए थे. सिद्धार्थ ने 2014 में फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने अंगद बेदी के रोल से सभी का ध्यान खींचा था. वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ यह उनकी पहली फिल्म थी.सिद्धार्थ ‘बिग बॉस 13’ के विनर हैं, जहां शहनाज गिल के साथ उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी. सिद्धार्थ एक रैपर बनना चाहते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर ने निधन से कुछ महीनों पहले एक गाना रिकॉर्ड किया था. खास बात यह है कि शहनाज गिल भी इस गाने का हिस्सा हैं.

Tags: Bollywood Birthday, Sidharth Shukla


Disclaimer: We at www.sociallykeeda.com request you to have a look at movement photos on our readers solely with cinemas and Amazon Prime Video, Netflix, Hotstar and any official digital streaming corporations. Don’t use the pyreated website online to acquire or view online.Join Telegram Stay Tuned with Sociallykeeda.com for more Entertainment information.

To stay updated with the latest bollywood news, follow us on Instagram and Twitter and visit Socially Keeda, which is updated daily.

sociallykeeda profile photo
sociallykeeda

SociallyKeeda: Latest News and events across the globe, providing information on the topics including Sports, Entertainment, India and world news.