Global

BB 15 Raqesh Bapat and Neha Bhasin wild card entry Shamita Shetty crying- Socially Keeda



Download Links

मुंबई: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के दर्शक, नेहा भसीन (Neha Bhasin) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) को पहले से ही जानते हैं. जब ‘बिग बॉस 15’ में दोनों की वाइल्ड कार्ड एंट्री की बात सामने आई, तो दर्शकों को ज्यादा हैरानी नहीं हुई. वे दोनों कंटेस्टेंट को ‘बिग बॉस ओटीटी’ में देख चुके हैं और उनके खेल और बर्ताव से वाकिफ हैं. ‘बिग बॉस ओटीटी’ के तीन खिलाड़ी पहले से ही शो का हिस्सा हैं. इनमें शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट शामिल हैं.

‘बिग बॉस 15’ के नए प्रोमो में नेहा और राकेश को घर में एंट्री करते हुए दिखाया गया है. खास बात यह है कि दोनों शमिता शेट्टी के अच्छे दोस्त हैं. राकेश और शमिता का अफेयर तो खूब सुर्खियों में रहा था. लोगों ने उनकी लव स्टोरी में काफी रुचि दिखाई थी.


Turkey Plans Wage Hikes Tax Cuts For Low Income Families Hit - Scoaillykeeda.com

प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि शमिता, नेहा भसीन को सामने पाकर इमोशनल हो जाती हैं और अपने आंसुओं पर कंट्रोल नहीं रख पातीं. वे नेहा से गले मिलती हैं. वहीं, राकेश बापट भालू बनकर शो में एंट्री लेते हैं. शमिता उन्हें इस रूप में पहचान नहीं पातीं.

जब राकेश अपना नकाब हटाते हैं, तो सभी एक्साइटेड हो जाते हैं. राकेश और शमिता खुद को फिर से साथ पाकर खुश होते हैं. राकेश एक बार फिर शमिता से अपने प्यार का इजहार करते हुए ‘आई लव यू’ कहते हैं. उनके आने से घर का माहौल काफी रोमांटिक हो गया है. राकेश, शमिता को किस करते हुए भी नजर आए.

MORE:   Poco X2 Users Report Camera, Touch, Charging Issues After Update » Movie Review

ये भी पढ़ें: करण कुंद्रा पर एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर ने कसा तंज! ‘बड़े हो जाओ यार, यही समय है’ 

हालांकि, राकेश और नेहा की एंट्री से तमाम दर्शक बिग बॉस पर सवाल खड़े करने लगे हैं. उन्हें लगता है कि वे शमिता शेट्टी का फेवर कर रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री करने वाले दर्शक शमिता शेट्टी को बड़े अच्छे से जानते हैं. जाहिर है कि इससे शमिता शेट्टी को ‘बिग बॉस 15’ में अपना गेम सुधारने में मदद मिल सकती है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.




Disclaimer: We at www.sociallykeeda.com request you to have a look at movement footage on our readers solely with cinemas and Amazon Prime Video, Netflix, Hotstar and any official digital streaming corporations. Don’t use the pyreated website to acquire or view online.

Join Telegram

Download Server 1

Download Server 2

Stay Tuned with Sociallykeeda.com for more Entertainment information.

Socially Keeda

Socially Keeda, the pioneer of news sources in India operates under the philosophy of keeping its readers informed. SociallyKeeda.com tells the story of India and it offers fresh, compelling content that’s useful and informative for its readers.
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker