
जन्म के बाद चलने की कोशिश करता नन्हा हाथी (Picture Credit: Twitter)
Viral Video: जन्म के बाद इंसान के बच्चों को चलने में एक से दो साल का वक्त लगता है और माता-पिता उन्हें चलना सिखाते हैं, जबकि जानवरों के साथ ऐसा नहीं है. जानवरों के बच्चे जन्म के तुरंत बाद ही चलना शुरू कर देते हैं. इस दौरान नन्हे कदमों से चलते समय जानवर के बच्चों के पैर लड़खड़ाते हैं और वो कई बार गिर भी जाते हैं. एक ऐसा ही मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Lovely Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक नवजात हाथी (New child Elephant) चलने की कोशिश करता दिख रहा है. हालांकि नन्हे हाथी (Child Elephant) के लिए अपने पैरों को उठाना मुश्किल हो रहा है, फिर भी वो चलने की कोशिश कर रहा है. इस मनमोहक वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है.
आईएफएस सुशांत नंदा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- पहला कदम एक हजार मील के बराबरा होता है. शेयर किए जाने के कुछ ही घंटे में यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. इसे अब तक 15K व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही 248 रीट्वीट और 2,175 लाइक्स इस वीडियो को मिल चुके हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Child Elephant Viral Video: पानी के टब में फंसे नन्हे हाथी को मां हथिनी ने बताई कमाल की ट्रिक, बाहर निकलने में ऐसे मिली कामयाबी
देखें वीडियो-
Step one to a thousand miles💕
Shared pic.twitter.com/TiI1PBSm6J
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) February 15, 2021
करीब 32 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जन्म के फौरन बाद नन्हा हाथी खड़ा हो जाता है और अपने कदम आगे बढ़ाकर चलने की कोशिश करता है, लेकिन इस दौरान वह लड़खड़ाने लगता है और जैसे ही अपने पैर आगे बढ़ाता है वह मुंह के बल गिर जाता है. गिरने के बाद वह फिर से उठता है और फिर से चलने की कोशिश करता है. इस वीडियो को देखकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं.
Comments