Viral Video: खिड़की से कचरा फेंकते समय खुद ही गाड़ी में गिर गया शख्स, वीडियो देख हंसी से लोटपोट हो जाएंगे आप


कचरा फेंकते समय खुद गाड़ी में गिरा शख्स (Photograph Credit: Twitter)
Viral Video: वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी. जी हां, इस कहावत का जबरदस्त उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स कचरे की गाड़ी (Rubbish Van) में कचरा (Rubbish) डालते हुए दिखाई दे रहा है, लेकिन घर की खिड़की से कचरा फेंकते समय अपनी लापरवाही के कारण वो सीधे कचरे की गाड़ी में जा गिरता है. इस मजेदार वीडियो (Humorous Video) को देखकर लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं. इस वीडियो को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी दीपांशु काबरा (Dipanshu Kabra) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- कचरा फेंकना है, कचरे के साथ फेंका नहीं जाना है.
आगे उन्होंने लिखा है कि रोजमर्रा के कामों में भी जरा सी लापरवाही से बड़ी घटनाएं हो सकती हैं, इसलिए सावधान रहें और ऐसे शॉर्टकट से बचें एवं घर में ऐसा कोई स्थान है जिससे दुर्घटना हो सकती है तो बचाव के उचित उपाय करें, जैसे कि ऊंची बाउड्री बनवाना आदि. इस वीडियो को 9 फरवरी को शेयर किया गया था, जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं और हंसी से लोटपोट हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: पत्थर बनकर हिरण का शिकार करने बैठा था चालाक तेंदुआ, लेकिन एक गलती ने बिगाड़ दिया सारा खेल (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
कचरा फेंकना है,
कचरे के साथ फेंका नहीं जाना है😅.
रोज़मर्रा के कामों में भी ज़रा सी लापरवाही से बड़ी घटनाएं हो सकती है. इसलिए हमेशा सावधान रहें, ऐसे शॉर्टकट से बचें एवं घर में ऐसा कोई स्थान है जिससे दुर्घटना हो सकती है तो बचाव के उचित उपाय करें. जैसे कि ऊंची बॉउंड्री बनवाना आदि pic.twitter.com/eBR0ZR5jwl
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 9, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कचरा गाड़ी एक घर के सामने आकर खड़ी हो जाती है और घर की दूसरी मंजिल से एक शख्स पॉलिथिन में कचरा लेकर उसमें फेंकने की कोशिश कर रहा है. वह बार-बार पॉलिथिन को कचरे की गाड़ी में फेंकने की कोशिश कर करता है, लेकिन उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह कचरे की पॉलिथिन समेत गाड़ी में गिर जाता है, लेकिन कचरे से भरी पॉलिथिन नीचे गिर जाती है.