Top Latest Shaheed Shayari, Best Shaheed Status, Quotes Images
Top Shaheed Shayari

Report Image ![]()
मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूँ
जो मिट गया वतन पर, मैं वो शहीद हूँ
Best Shaheed Status

Report Image ![]()
वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे है
मरेगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं

Report Image ![]()
मन को खुद ही मगन कर लो
कभी-कभी शहीदों को भी नमन कर लो

Report Image ![]()
आजाद, भगत सिंह जैसे इस देश में जन्में वीर यहाँ
कुर्बानी की इनकी गाथाएं गाता है ये सारा जहाँ

Report Image ![]()
उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई
उनकी शहादत का क़र्ज़ देश पर उधार है
आप और हम इस लिए खुशहाल हैं क्योंकि
सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं

Report Image ![]()
सीने पर जो जख्म है
सब फूलों के गुच्छे हैं
हमें पागल ही रहने दो
हम पागल ही अच्छे हैं

Report Image ![]()
जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खूं से जिसने जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है

Report Image ![]()
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो

Report Image ![]()
आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है
खुसनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है
For Daily Updates Follow Us On Facebook

Report Image ![]()
कुछ पन्ने इतिहास के
मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ
जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ
जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ
Stay Tuned with Sociallykeeda.com for more Entertainment information.
