EVENTS & FESTIVALS

Shahid Diwas Messages 2021: शहीद दिवस पर ये हिंदी Quotes, WhatsApp, Facebook Stickers के जरिए भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का करें नमन

Shahid Diwas Messages 2021: शहीद दिवस पर ये हिंदी Quotes, Whatsapp, Facebook Stickers के जरिए भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का करें नमन

Shaheed Diwas 2021 (Picture Credit : File Picture )

हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस (Shahid Diwas) मनाया जाता है. इस दिन उन शहीदों को याद किया जाता है जिन्होंने हमारी स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन लगा दिया. शहीद दिवस पर विशेष रूप से भगत सिंह (Bhagat Singh), सुखदेव थापर (Sukhdev Thapar) और शिवराम राजगुरु(Shivaram Rajguru) को श्रद्धांजलि दी जाती है. ब्रिटिश पुलिस अधिकारी जॉन सॉन्डर्स की 1928 में हत्या के लिए फांसी पर लटका दिया गया था.  23 मार्च, 1931 को लाहौर जेल में शाम 7.30 बजे उन्हें फांसी पर लटका दिया गया था. सतलज नदी के तट पर उनके शवों का अंतिम संस्कार किया गया. 23 साल की उम्र में शहादत पाने वाले भगत सिंह पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बन गए. वह भारतीयों की नज़र में राष्ट्रवाद और नायक का चेहरा बन गए.

भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु ये तीनों अनगिनत लोगों में से थे जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. बहुत ही कम उम्र में तीनों अपने देश के लिए कुर्बान हो गए. भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु अनगिनत युवाओं को प्रेरित करते हैं और अपनी शहादत से एक मिसाल कायम की. हर साल शहीद दिवस पर सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं और उनके लिए अपना सम्मान और आभार व्यक्त करते हैं. शहीद दिवस पर Quotes, WhatsApp, Fb Stickers के जरिए भेजकर शहीदों को श्रद्धांजलि दे सकते हैं.

1. इतनी सी बात हवाओ को बताए रखना

रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना

लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने

MORE:   March 11, 2021: Which Day Is Today? Know Holidays, Festivals and Events Falling on Today’s Calendar Date

ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन

1 Shaheed Diwas - Scoaillykeeda.com

Shaheed Diwas 2021 ( Picture Credit : File Picture )

2. चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें

शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें

जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर

देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन

2 Shaheed Diwas - Scoaillykeeda.com

Shaheed Diwas 2021 ( Picture Credit : File Picture )

3. मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं

वतन की शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूं

क्यों पढ़ते हो मेरी आंखो में नक्शा किसी और का

देशभक्त हूं दिल में हिंदुस्तान रखता हूं

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन

3 Shaheed Diwas - Scoaillykeeda.com

Shaheed Diwas 2021 ( Picture Credit : File Picture )

4. आओ झुक कर सलाम करे उनको

जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है

खुसनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन

4 Shaheed Diwas - Scoaillykeeda.com

Shaheed Diwas 2021 ( Picture Credit : File Picture )

5. फांसी का फंदा भी फूलो से कम न था

वो भी डूब सकते थे इश्क में किसी के

पर वतन उनके लिए माशूक के प्यार से कम न था

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन

5 Shaheed Diwas - Scoaillykeeda.com

Shaheed Diwas 2021 ( Picture Credit : File Picture )

भारत में मुख्यतः 2 तारीखों को शहीद दिवस मनाया जाता है. एक 30 जवारी को और दूसरा 23 मार्च को. इस दिन हम उन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए बलिदान दिया है. हमारी ओर से शहीद दिवस पर देश पर मर मिटने वालो को कोटि कोटि नमन.

MORE:   Canada Thanksgiving Day 2021: Know What Will Remain Open And Close in Ottawa, Toronto And Other Cities On The Day Celebrated To Thanks Blessings Of Past Year


Socially Keeda

Socially Keeda, the pioneer of news sources in India operates under the philosophy of keeping its readers informed. SociallyKeeda.com tells the story of India and it offers fresh, compelling content that’s useful and informative for its readers.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker