Tech

SBI QR Code: State Bank of India Important Alert On Scanning QR Code | बिना सोचे-समझे किसी भी QR कोड को न करें स्कैन, इससे खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

Adverts से है परेशान? बिना Adverts खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
lolo 1619607510 - scoaillykeeda.com

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों ऑन लाइन फ्रॉड को लेकर आगाह किया है। बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि अगर आपको किसी भी दूसरी ओर से कोई QR कोड मिलता है तो आप उसको गलती से भी स्कैन न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके अकाउंट से पैसा गायब हो सकता है।

कैसे होता है QR कोड से बैंक फ्रॉड?
कैसे किसी की ओर से भेजे गया QR कोड आपका बैंक खाता खाली कर सकता है, इस समझाने के लिए SBI ने सोशल मीडिया साइट पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि QR कोड हमेशा पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल होता है न कि पेमेंट रिसीव करने के लिए। इसीलिए पेमेंट रिसीव करने के नाम पर कभी भी QR कोड स्कैन न करें। इससे आपका अकाउंट खाली हो सकता है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट में लिखा है कि जब आप एक QR कोड स्कैन करते हैं तो आपको पैसे नहीं मिलते हैं। आपको केवल एक संदेश मिलता है कि आपका बैंक खाता अकाउंट X ’राशि के लिए डेबिट है जब तक भुगतान नहीं करना है, तब तक किसी के द्वारा साझा किए गए QR कोड को स्कैन न करें।

SBI ने ग्राहकों को फैक लोन कॉल्स से किया सावधान
SBI ने अपने कस्टमर्स को फैक लोन कॉल्स को लेकर भी आगाह किया है। SBI ने सोशल मीडिया के जरिए ग्राहकों से कहा है कि अगर कोई आपसे SBI Mortgage Finance Ltd. या ऐसी ही किसी अन्य कंपनी से संपर्क करता है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका SBI से कोई लेना-देना नहीं है। ये लोग झूठे लोन ऑफर्स देकर हमारे ग्राहकों के साथ ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं।

SBI ने कहा कि अगर किसी को लोन चाहिए तो वो अपने करीब SBI ब्रांच में जाए, बिचौलियों को बढ़ावा देने से बचें। बैंक के अनुसार बैंक कि ऐसी कोई कंपनी नहीं है और न ही बैंक लोन के लिए किसी को कॉल करता है।

खबरें और भी हैं…

Socially Keeda

Socially Keeda, the pioneer of news sources in India operates under the philosophy of keeping its readers informed. SociallyKeeda.com tells the story of India and it offers fresh, compelling content that’s useful and informative for its readers.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker