टीवी के जाने माने शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ की ‘गोरी मेम’ तो आपको याद ही होंगी. गोरी मेम यानी ‘अनीता भाबी जी’ को आपने सीरियल में अक्सर साड़ी पहने देखा होगा लेकिन अब वो उनका बोल्ड अवतार नजर आता है. सौम्या टंडन (Saumya Tandon) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. टीवी में भाबी जी से अपने ग्लैमरस और हॉट अवतार से सौम्या टंडन ने हर किसी को चौंका दिया. आपको बता दें कि सौम्या टंडन एक बच्चे की मां भी हैं. उनकी तस्वीरें और फिटनेस देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. सौम्या टंडन ने 2016 में बॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी की थी. दोनों की मुलाकात कॉलेज में हुई थी. कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने शादी की थी. सौम्या टंडन के जन्मदिन पर देखें उनकी ग्लैमरस तस्वीरें (फोटो साभार:saumyas_world/instagram)