Saam Daam Dand Bhed Explained: Aapko Ye Secrets Kab Tak Chhupaye Gaye?

Published:Jun 9, 202520:25
0
Saam Daam Dand Bhed Explained: Aapko Ye Secrets Kab Tak Chhupaye Gaye?
Saam Daam Dand Bhed Explained: Aapko Ye Secrets Kab Tak Chhupaye Gaye?

क्या आप साम, दाम, दंड , भेद का मतलब समझते हैं ? बहुत सें लोग जीवन में आपको मिल जाएंगे जो इन कूटनीतियों का उपयोग करते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इनका मतलब ही नहीं मालूम ????????

आज के इस लेख ” Saam Daam Dand Bhed ” में आपके सभी प्रश्नों का उत्तर आपको मिल जाएगा ।

Saam Daam Dand Bhed को समझ कर किसी व्यक्ति से मनचाहा कार्य करवा सकते हैं ।आपको जानकर हैरानी होगी कौटिल्य चाणक्य जी द्वारा यह कूटनीति का उपयोग किया गया था ।

इस लेख “Saam Daam Dand Bhed “में आप जानेंगे कि साम दाम दंड भेद क्या होता है और उनके उदाहरण क्या है ?

उदाहरण जानने के बाद आपको आसानी से समझ आ जाएगा कि साम दाम दंड भेद असल में कहते किसे है ।

साम, दाम, भेद और दंड का क्या मतलब होता है? (साम दाम दंड भेद इसका अर्थ क्या है? )

साम का अर्थ- चालाकी 

मीठी भाषा का उपयोग करके सामने वाले व्यक्ति को यह यकीन दिलाना कि यह कार्य से उसका फायदा है ,अपना कार्य चालाकी से निकलवाना ही ” साम ” का अर्थ है ।

*दाम का अर्थ – धन 

जब इंसान पैसे के बल पर अपना कार्य करवाता है उसे ” दाम ” का अर्थ कहते हैं ।

इसमें इंसान सामने वाले व्यक्ति को रिश्वत ,लालच , धन देता है ताकि सामने वाला इंसान उसकी बात मान जाएं ।

यह भी पढ़ें: Jaisalmer Couple (Smriti Jain) New Viral Video with Jodhpur Security Guard – Full Story

*दण्ड का अर्थ- बल 

इसमें इंसान अपना बल का उपयोग करके सामने वाले व्यक्ति से अपना कार्य करवाता है

या तो सजा देकर , मजबूर करके या फिर मार पिटाई करके अपनी बात मनवाने का तरीका है ।

*भेद का अर्थ- चापलूसी 

इसमें इंसान चापलूसी या गुप्त रहस्यों का उपयोग करता है ताकि उसका कार्य हो जाएं ।

इन चारों शब्दों के अर्थ यकीनन अलग है लेकिन इन चारों को उपयोग करके आप किसी से भी कोई कार्य करवा सकते हैं या कोई भी कार्य को अपने अनुकूल बना सकते हैं ।

जिसने चारों शब्दों का उपयोग करके जंग में फतेह (जीत ) हासिल की थी वह और कोई नहीं “कौटिल्य चाणक्य ” जी हैं ।”कौटिल्य चाणक्य ” एक महाविद्वान रहे हैं ।

जिनकी बातें लोग आज भी मानते हैं और अपने जीवन में लागू करते हैं ।

उन्होंने अपनी विद्या का उपयोग अखंड भारत और जनकल्याण के निर्माण में लगाया है ।

यह भी पढ़ें: Shweta Bhintade Biography, Wiki, Age, Height, Family, Photos & More

Note: Saam Daam Dand Bhed का उपयोग सही कार्य के लिए करना बेहद अच्छी बात है लेकिन आप इनका उपयोग गलत कार्य के लिए बिल्कुल ना करें क्योंकि रणनीतियां समझना अच्छी बात है इससे इंसान अपना बचाव कर पाता है लेकिन कभी भी इंसान को दूसरे इंसान के प्रति गलत भावना से इसका उपयोग नहीं करना चाहिए ।

मैं “कौटिल्य चाणक्य “जी की बात करूं तो उन्होंने इसका रणनीति का उपयोग जनकल्याण और अखंड भारत का निर्माण करने के लिए किया ,उनका मकसद लोगों के हित के लिए था ।

साम दाम दण्ड भेद का प्रयोग कहां करना चाहिए ?

किसी देश को अधीन करना या अपने वश में करना , अपने देश की सुरक्षा के लिए या फिर सरकार बनाना या गिराना ऐसे मामलों में इस रणनीतियों का प्रयोग किया जाता है ।किसी आम इंसान की जिंदगी में इसे लागू करना थोड़ा मुश्किल होता है ।

यह भी पढ़ें: 10 Highest Paid Motivational Speakers of All Time

साम दाम दंड भेद कैसे सीखें?

यह एक प्रकार की विद्या है जिसकी सहायता से इंसान परिस्थितियों को बदल सकता है ।साम दाम दण्ड भेद का प्रयोग जनकल्याण और अखंड भारत की निर्माण के लिए हो तो बेहद सही रहेगा दोस्तों जब पानी सर के ऊपर तक पहुंच जाएं तो इंसान को ठोस कदम उठाने पड़ते हैं ।जब बात देश, राष्ट्र, समाज, धर्म, मानवता की रक्षा करनी हो अधिकतर लोग साम दाम दंड भेद की सहायता लेते हैं ।

मान लें कि आप साम का उपयोग करते हुए असफल हो गए तो आप दाम का उपयोग करें इसमें इंसान सामने वाले व्यक्ति को पैसे और लालच देता है ताकि उसका कार्य उसके अनुसार हो सके ।

यदि फिर भी आप असफल रहे तो आपको दंड का उपयोग करना पड़ेगा

इसमें इंसान को मजबूर करके या सजा देकर कार्य करवाया जा सकता है ।

मान लें इसमें भी आप असफल हो गए तो आखरी उपाय है “भेद

चापलूसी या गुप्त रहस्यों का उपयोग करके आप सामने वाले व्यक्ति को भी वश में कर सकते हैं ,अपने मुताबिक कार्य करवा सकते हैं ।

दोस्तों कौटिल्य चाणक्य जी ने साम दाम दंड भेद का प्रयोग युद्ध से बचने के लिए किया था ।इसमें चाणक्य जी ने समस्याओं का समाधान निकालने के लिए साम दाम दंड भेद कर उपयोग किया ।

इस रणनीतियों का उपयोग अक्सर इंसान तब करता है जब उसे कोई भी राह ना नजर आएं ।

यह भी पढ़ें: Trishala Dutt Biography, Wiki, Age, Height, Family, Photos & More

FAQ related to “Saam Daam Dand Bhed “

Q.साम दाम दंड भेद किसकी नीति है?

Ans.आचार्य चाणक्य की नीति है अक्सर लोग इस नीति का उपयोग अपने बचाव में करते हैं । कब और कहां इस नीतियों का उपयोग करना उचित है यह व्यक्ति की बुद्धिमत्ता पर आधारित है ।

इस लेख मे आपने Saam Daam Dand Bhed के बारे में समझा तथा उसे कैसे उपयोग किया जाता है यह बात समझी ।ध्यान रखें दोस्तों सिर्फ जनकल्याण के कार्य के लिए ही आप इन रणनीतियों का उपयोग करें तो बेहतर होगा । अपना कीमती समय देने लिए आपका तह दिल से ” शुक्रिया


To stay updated with the latest bollywood news, follow us on Instagram and Twitter and visit Socially Keeda, which is updated daily.

sociallykeeda profile photo
sociallykeeda

SociallyKeeda: Latest News and events across the globe, providing information on the topics including Sports, Entertainment, India and world news.