
रिहाना (Picture Credit score: Twitter)
इंटरनेशनल स्टार रिहाना (Rihanna) आए दिन खबरों में रहती हैं. कभी अपने गाने से तो कभी अपने बयानों से रिहाना हमेशा चर्चा में रहती हैं. हाल ही में इंडिया में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में भी रिहाना ने ट्वीट किया था. जिसे लेकर खूब बवाल हुआ था. ऐसे में अब रिहाना ने एक ऐसी फोटो शेयर की है जिसे देखने के बाद इंडियन यूजर्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया है. दरअसल रिहाना ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो टॉपलेस नजर आ रही हैं जबकि गले में उन्होंने भगवान गणेश का लॉकेट पहन रखा है. इस फोटो के चलते वो लोगों के निशाने पर आ गई हैं. हर तरफ उनकी आलोचना की जा रही हैं.
रिहाना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टॉपलेस फोटो शेयर की है. जिसमें वो लौन्जरी ब्रांड को प्रमोट करती दिखाई दे रही हैं. रिहाना की इस फोटो को देखने के बाद यूजर्स भड़क उठे हैं और वो रिहाना को खरी खोटी सुना रहे हैं. आप भी देखिए कैसे यूजर्स रुबीना को लताड़ रहे हैं.
when @PopcaanMusic stated “me nuh wan ya wear no lingerie tonight fa me girl” @SavageXFenty pic.twitter.com/bnrtCZT7FB
— Rihanna (@rihanna) February 15, 2021
नाराज यूजर्स ने जाहिर किया गुस्सा
What the fuck why cannot u put on your cross as a substitute of hindu god😡😡😡😡 this girl’ had stooped so low
— 😎bserver (@BotwidAadhar) February 16, 2021
Tremendous offensive sporting Ganesha like that. My first god, a holy sentiment to tens of millions of individuals celebrating Ganesh Chaturthi yearly. Sorry RiRi, you disenchanted me and others.
— daakkuuu (@Presenjeet26) February 15, 2021
rihanna !! cease utilizing my faith as an aesthetic !! that ganesh figurine on the finish of the chain 🙁 is a holy and sacred determine for us hindus
— YEONJUN 4TH GEN IT BOY. alyn anti (@09S00B) February 15, 2021
when @PopcaanMusic stated “me nuh wan ya wear no lingerie tonight fa me girl” @SavageXFenty pic.twitter.com/bnrtCZT7FB
— Rihanna (@rihanna) February 15, 2021
Rihanna ! Cease Utilizing my faith
as aesthetic ! that “Ganesh Bhagwan”
Figurine on the finish of the Chain.
😡😠😡
— किरन जैन ( देशभक्त ) 🇮🇳 🚩 (@JainKiran6) February 16, 2021
वैसे रिहाना पहली बार इस तरह के विवादों में नहीं आई हैं. इससे पहले भी एक लौन्जरी शो में जब उन्होंने परफॉर्म किया था तब गाने में इस्लाम की हदीस थी. जिसे देखने के बाद लोग नाराज हो गए थे. जिसके बाद रिहाना ने माफी मांग ली थी.
Comments