Quotes About Saraswati Maa, Saraswati Images With Quotes In Hindi

Report Image ![]()
ज्ञान की देवी माँ सरस्वती है,
विज्ञान की देवी माँ सरस्वती है,
संस्कार की देवी माँ सरस्वती है,
चमत्कार की देवी माँ सरस्वती है

Report Image ![]()
माँ सरस्वती ही है विद्या की दाता,
जिसको चाहे उसको बना दे ज्ञाता,
माँ के आगे ही सभी झुकाते शीश,
हे माँ शारदा दे दो अपना आशीष

Report Image ![]()
माँ सरस्वती को हृदय में बसाकर
जीवन भर ज्ञान और शिक्षा ग्रहण
करने वाला व्यक्ति बड़ा ही
आनंदित और प्रसन्न रहता है

Report Image ![]()
माँ सरस्वती की कृपा हर इंसान पर बनी रहे,
ताकि काम, क्रोध, लालच और नफरत को
हृदय से मिटाकर सौहार्दपूर्ण और सुखमय
जीवन व्यतीत करें।
lvsv.me

Report Image ![]()
मां सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको
For Daily Updates Follow Us On Facebook

Report Image ![]()
शत-शत नमन है आपको, हे शारदे माँ,
अज्ञानता के सागर से हमे तार दे माँ,
विद्या का हमको अधिकार दे माँ
उजालों से हमारा संसार भर दे माँ

Report Image ![]()
आकाश की बुलंदियों पर उड़े इन्सान रुपी पतंग,
जब माँ सरस्वती की कृपा से चढ़े ज्ञान का रंग

Report Image ![]()
कलम और किताब में मुझे
माँ सरस्वती के दर्शन होते है,
जिंदगी के हर मोड़ पर ज्ञान देने
वाले हर गुरू, माँ सरस्वती की
कृपा और आशीर्वाद है
Stay Tuned with Sociallykeeda.com for more Entertainment information.
