Motivational Quotes [365+ BEST & LATEST] in Hindi

Published:Dec 5, 202311:26
0
Motivational Quotes [365+ BEST & LATEST] in Hindi
Motivational Quotes|

WhatsApp Facebook Messenger Twitter

Motivational Quotes यहां एक से बढ़कर एक शिक्षाप्रद Motivational Quotes in Hindi का खजाना है। ये Quotes आपके जीवन को एक नई राह दिखाएंगे। आपके लक्ष्य को मजबूती मिलेगी। आप अपने लक्ष्य को भेदने में सफल होंगे।

प्यारे दोस्तों जिंदगी हमारा इम्तिहान लेती रहती है, अगर इन छोटे मोठे इम्तिहानों से डरकर हमने अपना रास्ता बदल लिया तो हमसे बड़ा कायर और कोई नहीं होगा। हमें अपना लक्ष्य पाने के लिए जी-जान से मेहनत करनी होगी तभी हम अपना मुकाम पा सकते है। इतिहास गवाह है की जो भीड़ से हटकर चले, एक दिन दुनिया उनके पीछे चली।

ये Motivational Quotes आपको आगे बढ़ने की राह दिखाएंगे, आपके सपनों की नीवं को और ज्यादा मजबूत करेंगे। तो मित्रों, कृपया ऊपर से लेकर निचे तक गहराई से ये Motivational Quotes पढ़ें।

Motivational Quotes

अपने लक्ष्य को ऊँचा रखो,
और तब तक मत रुको जब तक आप इसे हासिल नहीं कर लेते है।

जब तक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,
तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे,
मालिक नहीं।

जिनमें अकेले चलने का होंसला होता है,
उनके पीछे एक दिन काफिला होता है।

सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारो,
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है।

अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो,
बस सही बने रहो, गवाही खुद वक्त देगा।

मुसीबतों से बचने की कोशिशें नई मुसीबतों को जन्म देती हैं।

जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करो,
जैसे चांद और सूरज की तुलना किसी से नहीं की जा सकती,
क्योंकि दोनों अपने अपने समय पर ही चमकते है।

दुनियाँ में दो तरह के लोग होते है,
एक वो जो दुनियाँ के अनुसार खुद को बदल लेते है,
और दूसरे वो जो खुद के अनुसार दुनियाँ को बदल देते है।

कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है,
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है।

असफल होना बुरा है,
लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है।

दुनिया में इंसान को हर चीज़ मिल जाती है,
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती।

इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं है,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये।

तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा,
किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता।

सिर्फ मरी हुई मछली ही पानी का बहाव चलाती है,
जिस मछली में जान होती है वह अपना रास्ता खुद बनाती है।

हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो,
धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं।

ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता, बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता,
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट, पत्थर भी भगवान नहीं होता।

भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे,
क्यूंकि आज नहीं तो और कभी, करेंगे लोग गौर कभी,
लगे रहो बस रुकना मत, आयेगा तुम्हारा दौर कभी।

जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना,
क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते है।

किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।

मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे।

यदि किसी काम को करने में डर लगे तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है।

जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते।

समझदार इंसान वो नहीं होता, जो ईंट का जवाब पत्‍थर से देता है,
समझदार इंसान वो होता है, जो फेंकी हुई र्ईंट से अपना घर बना लेता है।

कम्फर्ट जोन से बाहर निकलिए,
आप तभी आगे बढ़ सकते है, जब आप कुछ नया आज़माने को तैयार है।

बुराई को देखना और सुनना ही बुराई की शुरुआत है।

ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त न आए तो अपनों में छुपे हुए गैर और गैरों में छुपे हुए अपनों का कभी पता न चले।

उन पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी पीठ पीछे बात करते है,
इसका सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो कदम आगे है।

इंसान हर घर में जन्म लेता है,
लेकिन इंसानियत कहीं-कहीं ही जन्म लेती है।

जीवन मे सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करनें में है,
जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते।

सफल लोग रास्ते बदलते हैं इरादे नहीं,
और असफल लोग अपने इरादे ही बदल लेते हैं।

जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।

जीवन में मुसीबत आये तो कभी घबराना मत,
गिरकर उठने वाले को ही बाजीगर कहते हैं।

अच्छे के साथ अच्छा बनें बुरे के साथ बुरा नहीं,
क्योंकि हीरे को हीरे से तराशा तो जा सकता है पर कीचड़ से कीचड़ साफ़ नहीं हो सकता है।

लोग क्या कहेंगे, यह सोचकर जीवन जी रहे हो,
भगवान क्या कहेंगे, क्या कभी इसका विचार किया?

जो सिरफिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं,
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं।

जिससे कोई उम्मीद नहीं होती अक्सर वही लोग कमाल करते हैं।

अपनी छवि का ध्यान रखें,
क्यूंकि इसकी आयु आपकी आयु से कहीं ज्यादा होती है।

मैदान में हारा हुआ इंसान, फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान, कभी नहीं जीत सकता।

पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते,
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते।

जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो,
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी।

कुछ अलग करना है, तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है, पर पहचान छिन लेती है।

शानदार जिंदगी जीने के 2 ही तरीके हैं,
जो पसंद है उसे हासिल करो, नहीं तो जो हासिल है उसे पसंद करो।

Best Motivational Quotes in Hindi

बुरी आदतें अगर वक्त पर नहीं बदली जाए तो वह आदतें आपका वक्त बदल देती हैं।

अध्यापक और जिंदगी में बस इतना ही फर्क है,
अध्यापक सबक सिखाकर इम्तिहान लेता है, जिंदगी इम्तिहान लेकर सबक सिखाती है।

सफल लोग कोई और नहीं होते वो बस कड़ी मेहनत करना जानते हैं।

कुछ लोग ठोकर खाकर बिखर जाते हैं,
कुछ लोग ठोकर खाकर इतिहास बनाते हैं।

खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइये,
जो कि अगर नाली में भी गिर जाए तो भी उसकी क़ीमत कम नहीं होती है।

अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं,
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं।

असफलता और सफलता दोनों ही अवस्थाओं में लोग तुम्हारी बातें करेंगे,
सफल होने पर प्रेरणा के रूप में और असफल होने पर सीख के रूप में।

भाग्य भी साहसी लोगों का ही साथ देता है।

अपनों पर भी उतना ही विश्वास रखो जितना दवाइयों पर रखते हो,
बेशक थोड़े कड़वे होंगे पर आपके फ़ायदे के लिए होंगे।

जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देता है, जिसे लोग कल कहते हैं।

अगर आप रेत पर अपने कदमो के निशान छोड़ना चाहते है तो एक ही उपाय है,
अपने कदम पीछे मत खिचिए।

इंतजार मत करो,
जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से निकल रही है।

बारिश की बूँदें भले ही छोटी हो,
लेकिन उनका लगातार बरसना, बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है,
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी, जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते है।

जो मनुष्य अपने क्रोध को ख़ुद के ऊपर झेल जाता है,
वो दूसरों के क्रोध से बच जाता है।

अगर लोग आप पर पत्थर फेंके तो आप उस पत्थर को मील का पत्थर बना दीजिए।

सही दिशा में उठाया गया एक छोटा कदम भी बहुत बड़ा साबित होता है।

उन्नति की क्षमता रखने वालों पर समय-समय पर आपत्ति आती है।

जब कोई काम नहीं कर रहे हो तो घडी की तरफ देखो,
और जब कोई काम कर रहे हो तो घडी की तरफ मत देखो।

तहज़ीब सीखा दी मुझे एक छोटे से मकान ने,
दरवाज़े पर लिखा था थोड़ा झुककर चलिये।

जो गिरने से डरते हैं,
वो कभी उड़ान नहीं भर सकते।

सच्चाई और अच्छाई की तलाश में पूरी दुनियाँ घूम लें,
अगर वो हमारे अंदर नहीं है तो कहीं नहीं है।

अगर इस दुनियाँ में खुश रहना है तो खुद से दोस्ती करना सीख लो।

अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं,
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं।

बीते हुए को नहीं बदला जा सकता है,
लेकिन भविष्य आपके हाथ मे है।

हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।

जब तक आप कोई काम कर नहीं लेते है,
तब तक ये असंभव ही लगता है।

जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशां तक नहीं रहता,
जो हमेशां तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता।

जीतने वाला ही नहीं बल्कि,
कहां पर हारना है, ये जानने वाला भी महान होता है।

जो बदलता है वो आगे बढ़ता है।

आपकी समस्याएं आपको रुकने का संकेत नही देती,
बल्कि वो लक्ष्य के रास्ते का मार्गदर्शक होती है।

अपने मन को कंट्रोल करो,
इससे पहले कि मन आपको कंट्रोल करे।

अगर आप कल गिर गए थे तो आज उठिये और आगे बढिये।

कमजोर लोग बदला लेते हैं,
शक्तिशाली लोग माफ कर देते हैं,
बुद्धिमान लोग नजरअंदाज कर देते हैं।

आपका समय सीमित है, इसीलिए इसे किसी और की ज़िन्दगी जी कर व्यर्थ मत करो।

अच्छा बोलने से बेहतर है कि हम कुछ अच्छा करें।

उन पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी पीठ पीछे बात करते है,
इसका सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो कदम आगे है।

जीवन में चुनौतियों से बचने का कोई विकल्प नहीं है,
इसलिए या तो उनका सामना करना सीखें या हार मान लें।

जीवन मे सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करनें में है,
जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते।

अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करो,
और सभी दूसरे विचार को अपने दिमाग से निकाल दो यही सफलता की पूंजी है।

सफलता पाने के लिए हमें पहले विश्वास करना होगा की हम कर सकते हैं।

जब तक किसी काम को किया नहीं जाता तब तक वह असंभव लगता है।

कुछ अलग करना है, तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है, पर पहचान छीन लेती है।

आपके पास सिमित समय है,
उसे दूसरे की ज़िंदगी जीने में बेकार मत करो।

जो मनुष्य अपना क्रोध ख़ुद के ऊपर झेल जाता है,
वो दूसरों के क्रोध से बच जाता है।

देर से बनो लेकिन जरूर कुछ बनो,
लोग वक्त के साथ खैरियत नहीं पूछते है हैसीयत पूछते हैं।

कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है उसी में शुरुआत कर लेनी होती है,
भले तैयारी पूरी ना हो क्योंकि यह इंतजार करने से काफी बेहतर है।

आप जो आज करते है वो आपका कल निर्धारित करता है।

Quotes in Hindi

जब एक ही जोक पर दोबारा नहीं हंसते,
तो एक ही दुख पर भी दोबारा परेशान नहीं होना चाहिए।

सफल वह है जो अपने दुश्मनों पर नहीं,
बल्कि अपनी इच्छाओं पर विजय पा लेता है।

हम कई बार असफ़ल हो सकते है लेकिन हार नहीं सकते।

जब भविष्य धुंधला पड़ने लग जाता है,
तब आपको अपने वर्तमान में फोकस करने की जरूरत है।

सफल होने के लिए सबसे पहले हमें खुद पर भरोसा करना होगा।

कामयाब लोगों के चेहरों पर दो चीजें होती है,
एक साइलेंस और दूसरा स्माइल।

हर बन्द रास्ते के बाद एक नया रास्ता खुलता है।

अगर आज आप कमाई से ज्यादा मेहनत करते हो,
तो बहुत जल्द मेहनत से ज्यादा कमाई करोगे।

जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते है,
वो ही अक्सर मंज़िल तक पहुँच पाते है।

ज्ञान से ज्यादा जरूरी है,
आपकी अपने लक्ष्य को पाने की इच्छा।

एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।

पहाड़ की ऊंचाई आगे बढ़ने से नहीं रोकती,
बल्कि आपके जूते में पड़े कंकड़ आपको आगे बढ़ने से रोकते हैं।

लोग जो अपनी जिन्दगी का नियंत्रण अपने हाथों में नहीं लेते,
उनका नियंत्रण समय के हाथों में चला जाता है।

अगर आप सोचते है कि आप इसे कर सकते है,
तो निश्चित रूप से आप इसे कर सकते है।

सच परेशान हो सकता है लेकिन हार नहीं सकता।

अगर केवल इसलिए आप अपने काम को करना बंद कर रहे हो,
क्योंकि किसी को लगता है कि आप नहीं कर सकते,
तो वो आपका सपना नहीं था, बस एक छोटी सी इच्छा थी।

जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो बल्कि खुद अच्छे बन जाओ,
आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश दूर हो जाए।

जब हम खुद को समझ लेते हैं,
तब और कोई हमारे बारे में क्या सोचता है फर्क नहीं पड़ता।

ज़िंदगी में हर मौक़े का फ़ायदा उठाओ,
मगर किसी की मज़बूरी और भरोसे का नहीं।

दूसरों के बारे में उतना ही बोलो,
जितना खुद के बारे में सुन सको।

अपने लक्ष्य को निर्धारित करना इसे हासिल करनें का पहला क़दम है।

अकेले रहना बहुत सही है,
बजाए उन लोगों के साथ में रहना जो आप की वैल्यू नहीं करते।

जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।

तारीफ निकालने वालों से ज्यादा गलतियां निकालने वालों को सीरियस लो।

भरोसा जीता जाता है माँगा नहीं जाता है,
ये वो दौलत है जो कि पाया जाता है कमाया नहीं जाता।

आज जो दर्द सह रहे हो, कल वो आपकी ताक़त होगा।

गलती उसे कहते हैं जिससे आपने कुछ नहीं सीखा।

लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें,
लेकिन यह भी सत्य है कि उनमें से अधिकाँश यह नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें।

यदि आप उड़ नहीं सकते तो दौड़ो,
यदि दौड़ नहीं सकते तो चलो,
यदि चल भी नहीं सकते तो रेंगते हुए चलो,
लेकिन हमेशा आगे बढ़ते रहो।

अपनापन छलके आंखों में ऐसा कोई एक ही मिलता है लाखों में।

ख़ुशी आपके Attitude पर निर्भर करती है,
आपके पास क्या है उस पर नहीं।

जहां आप की अहमियत समझी ना जाए,
वहां जाना बंद कर दो चाहे वह किसी का घर हो या किसी का दिल।

इंसान सफल तब होता है,
जब वो दुनिया को नहीं बल्कि खुद को बदलना शुरू कर देता है।

जीतने का मज़ा तभी आता है, जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो।

खर्च करने के बाद जो बचा उसे सेव मत करो,
बल्कि पहले सेव करो, फिर उस में से जितना बचा उसे खर्च करो।

जिसने अपनी इच्छाओं पर काबू पा लिया,
उस व्यक्ति ने समझो अपने दुखों पर काबू पा लिया।

असफ़लता हमें सफलता के नए रास्तों की तरफ ले जाती है।

सफल होने पर हमें दुनिया जानती है,
और असफल होकर हम दुनिया को जान जाते हैं।

संसार में सबसे असीम हमारी अपनी इच्छाशक्ति है,
अगर हम कुछ ठान लें, तो ब्रह्माण्ड भी सीमित नज़र आएगा।

जिससे कोई उम्मीद नहीं होती अक्सर वही लोग कमाल करते हैं।

अपनी मेहनत और विश्वास से अपनी किस्मत खुद लिखें।

कभी परिस्थितियों के हाथों की कठपुतली ना बनें,
क्योंकि आप हालात बदलने का दम रखते हैं।

अपने जीवन के सारे दिन एक कैदी की तरह गुजारने से अच्छा है,
आजादी के लिए लड़ते हुए मर जाओ।

अगर आप किसी चीज़ के सपने देख सकते है,
तो आप उसे हासिल भी कर सकते है।

जो खिलाड़ी है उसी को पता है की वो कितनी बार फ़ैल हुआ,
ऑडियंस को उसकी आखिरी कोशिश ही नज़र आती है,
जो उसकी काम कर गयी।

अपने लक्ष्य को ऊँचा रखो और तब तक मत रुको,
जब तक आप इसे हासिल नहीं कर लेते है।

भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे, क्यूंकि आज नहीं तो और कभी,
करेंगे लोग गौर कभी, लगे रहो बस रुकना मत, आयेगा तुम्हारा दौर कभी।

जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं,
उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं।

अच्छे काम करते रहिये, चाहे कोई तारीफ करे या न करे,
आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है, सूरज फिर भी उगता है।

जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करो,
जैसे चांद और सूरज की तुलना किसी से नहीं की जा सकती,
क्योकि यह अपने-अपने समय पर ही चमकते है।

जिंदगी में इतनी तेजी से आगे दौड़ो की बुराई के धागे आपके पैरों में ही आकर टूट जाएँ।

दुनियाँ में दो तरह के लोग होते है,
एक वो जो दुनियाँ के अनुसार खुद को बदल लेते है,
और दूसरे वो जो खुद के अनुसार दुनियाँ को बदल देते है।

मुश्किलें केवल बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती हैं,
क्यूंकि वही लोग उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताक़त रखते हैं।

आप हमेशा इतने छोटे बनिये की, हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिये की, आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।

आदमी विकलांग शरीर से नहीं होता है, मन से होता है,
अगर मन से विकलांग हो गया तो हमेशा के लिए विकलांग हो गया।

अगर आप सूर्य की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूर्य की तरह तपो।

इत्र से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं है,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये।

जब तुम ऊपर उड़ते हो, लोग तुम पर पत्थर फेकेंगे,
नीचे मत देखो बस उपर उड़ते जाओ ताकि वे पत्थर तुम तक नहीं पहुंचे।

अगर हम ठान लें, तो कुछ भी करना असंभव नहीं है।

ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता, बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता,
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट, पत्थर भी भगवान नहीं होता।

अगर आप कुछ सोच सकते हैं,
तो यकीन मानिए आप उसे कर भी सकते हैं।

आधा रास्ता चलकर वापिस लौटने की कभी ना सोचो,
क्योंकि आपको लौटने के लिए भी उतनी ही राह तय करनी है जितनी मंज़िल तक जाने ले लिए।

जीवन में तीन मंत्र हमेशां याद रखो?
1. आनंद में वचन मत दीजिये।
2. क्रोध में उत्तर मर दीजिये।
3. दुःख में निर्णय मत लीजिये।

आप हमेशां इतने छोटे बनिये की,
हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिये की,
आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।

नोट: (ध्यान देवें।) कृपया शेयर करना मत भूलियेगा। वार्ना पाप लगेगा।

WhatsApp Facebook Messenger Twitter

To stay updated with the latest Bollywood news, follow us on Instagram and Twitter and visit Socially Keeda, which is updated daily.

sociallykeeda profile photo
sociallykeeda

SociallyKeeda: Latest News and events across the globe, providing information on the topics including Sports, Entertainment, India and world news.