Global

Lock Upp: पायल रोहतगी ने जीशान खान से मांगी माफी, बोलीं- ‘मैं किसी धर्म से नफरत नहीं करती’

Download Links

नई दिल्ली: लॉक अप ( Lock Upp) रियलिटी शो में हर दिन कुछ ना कुछ नया दर्शकों को देखने को मिल ही जाता है.  पिछले दिनों जब लॉकअप के अंदर एक न्यूज दिखाई गई, जिसमें दिखाया गया कि कैसे कर्नाटक में हलाल मीट पर बैन की डिमांड की जा रही है. पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) ने जीशान खान (Zeeshan Khan) के खिलाफ इस्लामोफोबिक कॉमेंट करना शुरू कर दिया था. इसे लेकर घर में काफी हंगामा हुआ था और पायल रोहतगी की कंगना रनौत ने जमकर क्लास भी लगाई थी.

अब लॉक अप के लेटेस्ट एपिसोड में पायल रोहतगी ने जीशान खान से माफी मांगी. पायल रोहतगी ने कहा कि वो उनके धर्म से नफरत नहीं करती हैं. उन्होंने कहा, ‘आई एम सॉरी अगर कोई बात तुम्हें बुरी लगी. मैं उकसावे में आ गई. मैं अजमा फलाह को पसंद करती हूं लेकिन वो कुछ गलत करेगी तो मैं उसे जरुर रोकने की कोशिश करूंगी. कल मुझे बुरा लगा कि तुमने मुझे बिंबो कहा. तुम मुझे सहमत और असहमत हो सकते हो लेकिन मैं कभी तुम्हारे धर्म के खिलाफ नहीं थी.’

पायल बोलीं- मैं नफरत नहीं करती
उन्होंने कहा, ‘मैं जिस फ्लैट में रहती हूं, उसके आसपास के 90 फीसदी लोग मुस्लिम हैं. ऐसा शो किया जाता है कि मैं एक खास धर्म से नफरत करती हूं, लेकिन मुझे उस धर्म से कोई नफरत नहीं है.’ जीशान ने पायल रोहतगी को कहा, ‘तुमने कुछ बातें कही जो मुझे सही नहीं लगी, मैं तो जानता भी नहीं कि तुम किस बारे में बात कर रही हो.’ वहीं, पायल ने कहा, ‘1947 में भारत का बंटवारा हुआ और पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान बना. ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था. हम एक थे. हमें एक दूसरे से नफरत नहीं करनी चाहिए.’

MORE:   My Diary - Journal, Diary, Daily Journal with Lock v1.02.61.0128 [Pro] APK [Latest]

मुनव्वर से कहा- फैंस को बोलो मुद्दा ना बनाएं
बाद में पायल मुनव्वर फारूकी के पास गई और उनसे कहा कि वो अपने फैंस से मुद्दे को बड़ा बनाने को ना कहें. पायल ने कहा, ‘प्लीज अपने फैंस से कहो कि इसे जाने दो, मुझे माफ कर दें. प्लीज इस बात का ध्यान रखें कि मैं किसी कानूनी पचड़े में नहीं पड़ना चाहती हूं. प्लीज ये कैमरे के सामने कह दो.’

Tags: Payal Rohatgi, Zeeshan Khan

Disclaimer: We at SociallyKeeda.com request you to have a look at movement footage on our readers solely with cinemas and Amazon Prime Video, Netflix, Hotstar and any official digital streaming corporations. Don’t use the pyreated website online to acquire or view online.

Join Telegram

Download Server 1

Download Server 2

Stay Tuned with Sociallykeeda.com for more Entertainment information.

Socially Keeda

Socially Keeda, the pioneer of news sources in India operates under the philosophy of keeping its readers informed. SociallyKeeda.com tells the story of India and it offers fresh, compelling content that’s useful and informative for its readers.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker