
अब लॉक अप के लेटेस्ट एपिसोड में पायल रोहतगी ने जीशान खान से माफी मांगी. पायल रोहतगी ने कहा कि वो उनके धर्म से नफरत नहीं करती हैं. उन्होंने कहा, ‘आई एम सॉरी अगर कोई बात तुम्हें बुरी लगी. मैं उकसावे में आ गई. मैं अजमा फलाह को पसंद करती हूं लेकिन वो कुछ गलत करेगी तो मैं उसे जरुर रोकने की कोशिश करूंगी. कल मुझे बुरा लगा कि तुमने मुझे बिंबो कहा. तुम मुझे सहमत और असहमत हो सकते हो लेकिन मैं कभी तुम्हारे धर्म के खिलाफ नहीं थी.’
पायल बोलीं- मैं नफरत नहीं करती
उन्होंने कहा, ‘मैं जिस फ्लैट में रहती हूं, उसके आसपास के 90 फीसदी लोग मुस्लिम हैं. ऐसा शो किया जाता है कि मैं एक खास धर्म से नफरत करती हूं, लेकिन मुझे उस धर्म से कोई नफरत नहीं है.’ जीशान ने पायल रोहतगी को कहा, ‘तुमने कुछ बातें कही जो मुझे सही नहीं लगी, मैं तो जानता भी नहीं कि तुम किस बारे में बात कर रही हो.’ वहीं, पायल ने कहा, ‘1947 में भारत का बंटवारा हुआ और पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान बना. ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था. हम एक थे. हमें एक दूसरे से नफरत नहीं करनी चाहिए.’
मुनव्वर से कहा- फैंस को बोलो मुद्दा ना बनाएं
बाद में पायल मुनव्वर फारूकी के पास गई और उनसे कहा कि वो अपने फैंस से मुद्दे को बड़ा बनाने को ना कहें. पायल ने कहा, ‘प्लीज अपने फैंस से कहो कि इसे जाने दो, मुझे माफ कर दें. प्लीज इस बात का ध्यान रखें कि मैं किसी कानूनी पचड़े में नहीं पड़ना चाहती हूं. प्लीज ये कैमरे के सामने कह दो.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Payal Rohatgi, Zeeshan Khan
Disclaimer: We at SociallyKeeda.com request you to have a look at movement footage on our readers solely with cinemas and Amazon Prime Video, Netflix, Hotstar and any official digital streaming corporations. Don’t use the pyreated website online to acquire or view online.
Stay Tuned with Sociallykeeda.com for more Entertainment information.