Global

KBC 13 Contestant asked Amitabh Bachchan about stress Watch Big B answer in VIDEO – KBC 13: अमिताभ बच्चन से कंटेस्टेंट ने पूछा


(13)

मुंबई: टीवी शो केबीसी 13 (KBC 13) दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. शो में कंटेस्टेंट्स से पूछे जाने वाले सवाल ही नहीं, उनकी कहानियां भी दर्शकों को काफी दिलचस्प लगती हैं. लोग कोई-न-कोई सपना लेकर शो में बड़ी उम्मीदों के साथ आते हैं. कई कंटेस्टेंट अपना शानदार गेम दिखाते हुए लाखों-करोड़ों रुपये जीत जाते हैं, जबकि कुछ मामूली रकम लेकर घर लौटते हैं. वही, आज के एपिसोड में डॉक्टर तरणजोत कौर (Dr. Taranjot Kaur) हॉट सीट पर पहुंचीं.

डॉक्टर तरणजोत मल्टी टैलेंटेड हैं और अपनी पॉजिटिव रवैये से होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ-साथ ऑडियंस को अभिभूत करती नजर आईं. शो के दौरान तरणजोत कौर, अमिताभ से पूछती हैं कि आप तनाव को किस तरह हैंडल करते हैं? इस पर बिग बी कहते हैं कि पहले तो मानना पड़ेगा कि आपको स्ट्रेस है. फिर सोचना पड़ता है कि क्या वजह है कि आपको स्ट्रेस है. अंत में किसी-न-किसी समस्या और स्ट्रेस का समाधान निकल ही आता है. ये सोचकर आगे बढ़ना चाहिए. फिर अपने-आप स्ट्रेस भाग जाता है.


Turkey Plans Wage Hikes Tax Cuts For Low Income Families Hit - Scoaillykeeda.com

तरणजोत का कहना था कि हमारे पास फैमिली चुनने की च्वॉइस नहीं होती, पर भगवान आपको दोस्त चुनने की च्वॉइस देते हैं.

आज के एपिसोड के शुरू होने से पहले इसका एक वीडियो भी मेकर्स ने शेयर किया था, जिसके कैप्शन में लिखा था, ‘कई सारी खूबियों और ढेर सारी सकारात्मकता के साथ ‘केबीसी 13′ के मंच पर आ रही हैं हमारी नई कंटेस्टेंट डॉक्टर तरणजोत कौर! देखिए, कौन बनेगा करोड़पति में उनकी इंटरेस्टिंग जर्नी को, आज रात 9 बजे सिर्फ सोनी पर.’

MORE:   Annaatthe Trailer (2021): Watch Rajinikanth Annaatthe Movie Official Trailer Video

आपको जानकर हैरानी होगी कि तरणजोत कौर डॉक्टर होने के अलावा एक डांसर, पेंटर और गिटारिस्ट हैं. शो के दौरान, अमिताभ उनसे पूछते हैं कि इतनी बिजी होने के बावजूद आपको इन सब चीजों के लिए समय कैसे मिल जाता है? इस पर तरणजोत कहती हैं कि सर, समय तो निकालना पड़ता है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.




Socially Keeda

Socially Keeda, the pioneer of news sources in India operates under the philosophy of keeping its readers informed. SociallyKeeda.com tells the story of India and it offers fresh, compelling content that’s useful and informative for its readers.
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker