
(13)
डॉक्टर तरणजोत मल्टी टैलेंटेड हैं और अपनी पॉजिटिव रवैये से होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ-साथ ऑडियंस को अभिभूत करती नजर आईं. शो के दौरान तरणजोत कौर, अमिताभ से पूछती हैं कि आप तनाव को किस तरह हैंडल करते हैं? इस पर बिग बी कहते हैं कि पहले तो मानना पड़ेगा कि आपको स्ट्रेस है. फिर सोचना पड़ता है कि क्या वजह है कि आपको स्ट्रेस है. अंत में किसी-न-किसी समस्या और स्ट्रेस का समाधान निकल ही आता है. ये सोचकर आगे बढ़ना चाहिए. फिर अपने-आप स्ट्रेस भाग जाता है.

तरणजोत का कहना था कि हमारे पास फैमिली चुनने की च्वॉइस नहीं होती, पर भगवान आपको दोस्त चुनने की च्वॉइस देते हैं.
आज के एपिसोड के शुरू होने से पहले इसका एक वीडियो भी मेकर्स ने शेयर किया था, जिसके कैप्शन में लिखा था, ‘कई सारी खूबियों और ढेर सारी सकारात्मकता के साथ ‘केबीसी 13′ के मंच पर आ रही हैं हमारी नई कंटेस्टेंट डॉक्टर तरणजोत कौर! देखिए, कौन बनेगा करोड़पति में उनकी इंटरेस्टिंग जर्नी को, आज रात 9 बजे सिर्फ सोनी पर.’
आपको जानकर हैरानी होगी कि तरणजोत कौर डॉक्टर होने के अलावा एक डांसर, पेंटर और गिटारिस्ट हैं. शो के दौरान, अमिताभ उनसे पूछते हैं कि इतनी बिजी होने के बावजूद आपको इन सब चीजों के लिए समय कैसे मिल जाता है? इस पर तरणजोत कहती हैं कि सर, समय तो निकालना पड़ता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.