
फर्जी पोस्ट (Photograph Credit: Twitter)
PIB Truth Test: देशभर में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम में बुधवार को लगातार नौवें दिन भी बढ़ोतरी हुई. जिसकी मार सीधे तौर पर आम आदमी को झेलनी पड़ रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Company Restricted, IOCL) को एक निजी संस्था को बेच दिया गया है. हालांकि केंद्र सरकार ने आईओसीएल का निजीकरण नहीं किया किया है. Truth Test: भारतीय रेल द्वारा 1 अप्रैल 2021 से शुरु की जाएंगी सभी ट्रेन सेवाएं, PIB से जानें वायरल खबर की सच्चाई
पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Truth Test) ने इस भ्रामक वायरल मैसेज की पोल खोली है और साफ कहा है कि आईओसीएल को प्राइवेट कंपनी को सौंपने का दावा पूरी तरह से फेक है. सोशल मीडिया पर जो इमेज वायरल हो रही है वह इंडियन ऑयल-अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड (Adani Fuel Ltd) की है जो कि आईओसीएल और अडानी गैस लिमिटेड की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है.
It’s being claimed on social media that Indian Oil Company Ltd. has been offered to a non-public entity.#PIBFactCheck: This declare is #Pretend. The picture exhibited is of IndianOil-Adani Fuel Pvt. Ltd. which is a three way partnership firm of @IndianOilcl and Adani Fuel Ltd. pic.twitter.com/CYwp0AdDDd
— PIB Truth Test (@PIBFactCheck) February 17, 2021
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज (17 फरवरी) दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 89.54 रुपये, 90.78 रुपये, 96 रुपये और 91.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है. डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बढ़कर क्रमश: 79.95 रुपये, 83.54 रुपये, 86.98 रुपये और 85.01 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
उल्लेखनीय है कि तेल विपणन कंपनियां भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Company) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) प्रतिदिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार की कीमतों के आधार पर घरेलू ईंधन की दरों को तय करती हैं. इस दौरान विदेशी मुद्रा दरों में हुए परिवर्तन को भी ध्यान में रखा जाता है. ईंधन की कीमतों में कोई भी बदलाव हर दिन सुबह 6 बजे से लागू किया जाता है.
Table of Contents
Truth examine

Declare :
केंद्र सरकार ने इंडियन ऑयल का निजीकरण कर दिया है.
Conclusion :
यह दावा गलत है, केंद्र ने इंडियन ऑयल को किसी प्राइवेट कंपनी को नही सौंपा है.
Comments