

प्रतीकात्मक तस्वीर (Picture Credit: Pixabay)
Well being Ideas: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अधिकांश लोग पैसों के पीछे भाग रहे हैं और अपनी सेहत (Well being) को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं. खराब लाइफस्टाइल (Life-style) और खान-पान में गड़बड़ी के चलते लोग कई बीमारियों (Illness) का शिकार तेजी से बन रहे हैं, जबकि स्वस्थ रहने के लिए लाइफस्टाइल और खान-पान का संतुलित होना बेहद जरूरी है. दरअसल, हमारे डेली डायट (Day by day Eating regimen) में कई ऐसी चीजें शामिल हैं, जिनका सेवन खाली पेट (Empty Abdomen) गलती से भी नहीं करना चाहिए, वरना सेहत के लिए घातक हो सकता है. चलिए जानते हैं खाने-पीने की उन चीजों के बारे में, जिनका सेवन खाली पेट करने से बचना चाहिए, ताकि आप बीमारियों के खतरे से खुद को बचा सकें.
1- शराब
अल्कोहल यानी शराब का सेवन सेहत के लिए बेहद घातक होता है, खासतौर पर अगर आप सुबह खाली पेट अल्कोहल का सेवन करते हैं. दरअसल, खाली पेट शराब पीने से पेट की आंतों को बहुत नुकसान होता है और इससे सेहत खराब होने लगती है, इसलिए खाली पेट शराब पीने से परहेज करें. यह भी पढ़ें: Well being Ideas: अपनी सेहत से करते हैं प्यार तो बासी होने पर गलती से भी न खाएं ये चीजें
2- सॉफ्ट ड्रिंक
अगर आप सॉफ्ट ड्रिंक और कोल्ड ड्रिंक पीने के शौकीन हैं तो आपको इसका सेवन खाली पेट करने से बचना चाहिए. दरअसल, खाली पेट सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन करना सेहत के लिए घातक हो सकता है. सोड़े में उच्च मात्रा में पाए जाने वाले कार्बोनेट एसिड के कारण पेट दर्द और गैस की समस्या हो सकती है.
3- कॉफी
अधिकांश लोग अपने दिन की शुरुआत गरमा-गरम चाय और कॉफी से करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही इस बात से वाकिफ हैं कि खाली पेट चाय या कॉफी नहीं पीना चाहिए. इसमें मौजूद कैफीन के कारण पेट में गैस की समस्या हो सकती है और इससे आप पेट संबंधी बीमारियों के शिकार हो सकते हैं.
4- टमाटर
टमाटर का इस्तेमाल सब्जी के अलावा खाने-पीने की अन्य चीजों को बनाने में किया जाता है. हालांकि कई लोग टमाटर को कच्चा भी खाते हैं और यह सेहत के लिए अच्छा भी होता है, लेकिन अगर आप खाली पेट टमाटर खाते हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है. खाली पेट कच्चा टमाटर खाने से बचें. यह भी पढ़ें: Again Ache: असहनीय से पाना चाहते हैं फौरन राहत तो जरूर ट्राई करें ये दमदार घरेलू उपाय
5- मसालेदार खाना
चटपटा और मसालेदार खाना भला किसे पसंद नहीं है, लेकिन अत्यधिक मात्रा में मसालेदार खाने का सेवन आपको बीमार कर सकता है. अगर आप अधिक मात्रा में मसालेदार भोजन करते हैं तो इससे आपके शरीर में प्राकृतिक रूप से मौजूद एसिड और मसालों के बीच रासायनिक क्रिया होती है, जिसका आंतों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इससे आंतों में छाले और जलन की समस्या हो सकती है.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.