

गुजरात दिवस 2021 (Photograph Credit: File Picture)
Gujarat Day 2021 Messages in Hindi: महाराष्ट्र (Maharashtra) और गुजरात (Gujarat) के लिए 1 मई का दिन बेहद खास माना जाता है, क्योंकि इस दिन ये दोनों राज्य अपने स्थापना दिवस का जश्न मनाते हैं. हर साल गुजरात राज्य 1 मई को अपना स्थापना दिवस (Gujarat Formation Day) मनाता है. दरअसल, भारत के स्वतंत्र होने के समय यह राज्य बॉम्बे प्रदेश का अभिन्न अंग था, लेकिन 1 मई 1960 के दिन बॉम्बे प्रदेश से विभाजित करके गुजरात और महाराष्ट्र राज्य का गठन किया गया. तब से हर साल 1 मई को गुजरात में राज्य स्थापना दिवस का उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन भव्य परेड, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इन कार्यक्रमों के जरिए गुजरात की संस्कृति, परंपरा और इसके गौरवशाली इतिहास से रूबरू कराया जाता है.
गुजरात में रहने वाले सभी गुजराती भाषी लोगों के लिए गुजरात स्थापना दिवस किसी उत्सव से कम नहीं है, इसलिए इस दिन लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजकर भी बधाई देते हैं. कोरोना संकट के बीच आप भी अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- गुजरात दिवस के खास मौके पर,
गुजरात के लोगों को हार्दिक बधाई,
आने वाले सालों में यह राज्य,
विकास के नए आयाम को छू सकता है.
गुजरात दिवस की शुभकामनाएं
गुजरात दिवस 2021 (Photograph Credit: File Picture)
2- गुजरात दिवस के अवसर पर,
गुजरात की मिट्टी को सलाम!
गुजरात दिवस की शुभकामनाएं
गुजरात दिवस 2021 (Photograph Credit: File Picture)
3- आइए गुजरात दिवस के,
इस बेहद खास अवसर पर,
गुजरात की महिमा, महानता,
और अनुग्रह का जश्न मनाएं.
गुजरात दिवस की शुभकामनाएं
गुजरात दिवस 2021 (Photograph Credit: File Picture)
4- गुजरात दिवस पर,
मैं आशा करता हूं,
और प्रार्थना करता हूं,
कि राज्य को अधिक से अधिक सफलता मिले.
गुजरात दिवस की शुभकामनाएं
गुजरात दिवस 2021 (Photograph Credit: File Picture)
5- आइए गुजरात दिवस पर,
गुजरात की महान संस्कृति,
परंपराओं, रीति-रिवाजों,
और विरासत को आगे बढ़ाएं.
गुजरात दिवस की शुभकामनाएं
गुजरात दिवस 2021 (Photograph Credit: File Picture)
गौरतलब है कि प्राचीनता एवं ऐतिहासिकता के नजरिए से गुजरात भारत का एक अत्यंत महत्वपूर्ण राज्य है. इस राज्य की उत्तरी-पश्चिमी सीमा पाकिस्तान से लगी है. इसका क्षेत्रफल 1,96,024 वर्ग किलोमीटर है. माना जाता है कि इस राज्य में मानव सभ्यता का विकास 5 हजार साल पहले ही हो चुका था, इसलिए ऐतिहासिक नजरिए से भी यह राज्य काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है.
//vdo (function(v,d,o,ai){ai=d.createElement('script');ai.defer=true;ai.async=true;ai.src=v.location.protocol+o;d.head.appendChild(ai);})(window, document, '//a.vdo.ai/core/latestly/vdo.ai.js');
//colombai try{ (function() { var cads = document.createElement("script"); cads.async = true; cads.type = "text/javascript"; cads.src = "https://static.clmbtech.com/ase/80185/3040/c1.js"; var node = document.getElementsByTagName("script")[0]; node.parentNode.insertBefore(cads, node); })(); }catch(e){}
}
});