Ghum hai kisike pyaar mein written update sai confess ashwini that he loves sai- Socially Keeda

Published:Nov 30, 202303:35
0

नई दिल्ली: ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisike Pyaar Mein 1st Nov written update) लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि अश्विनी सई से बात कर रही होती है तभी उसकी कलाई में मोच आ जाती है. सई अश्विनी को लापरवाही के लिए डांटती है और उसे बहुत प्यार से मलहम लगाती है. सई इसके बाद अश्विनी का वेडिंग एल्बम देखती है और दोनों को कॉम्पिलिमेंट देती है. अश्विनी उसे बताती है कि निनाद उसे कैसे खत लिखा करता था और जब वो आर्मी में था तो उसका बहुत ख्याल रखता था लेकिन समय ने सबकुछ बदल दिया.

सई एल्बम में छोटे बच्चे की तस्वीर देखकर उसके बारे में पूछती है. अश्विनी उसे बताती है कि वो विराट है. सई अश्विनी से कहती है कि उसे बहुत केयरिंग परिवार मिला है. अश्विनी से सई एल्बम कमरे में ले जाने की परमिशन मांगती है. अश्विनी मान जाती है लेकिन निनाद को कुछ भी कहने से मना करती है. तब तक निनाद कमरे में आ जाता है और सई एल्बम को छिपा देती है. निनाद से सई पूछती है कि क्यों पहले उसने अश्विनी के लिए स्टैंड नहीं लिया. निनाद उसे कहता है कि सई के प्रति उसका व्यवहार बदल गया है और वो बहू के तौर पर स्वीकार करता है लेकिन उसका व्यवहार उसकी पत्नी के लिए नहीं बदलेगा.

अश्विनी को यह सुनकर दुख होता है. वहीं, सई नोटिस करती है कि दो दिन में उनकी एनिवर्सरी है. सई हर हाल में दोनों के रिश्ते को मजबूत बनाना चाहती है. विराट सई के कमरे में उससे बात करने आता है लेकिन शिवानी भी तब तक कमरे में आ जाती है और विराट उसे बताता है कि उसे अच्छा नहीं लगा जिस तरह ओंकार ने सई से बात की. सई कमरे में तब तक आ जाती है और एल्बम छिपा देती है और कहती है कि वो विराट के कमरे में इंतजार कर रही थी.

शिवानी वहां से दोनों को अनरोमांटिक कहकर चली जाती है. वहीं, मस्ती के मूड में विराट सई के सामने जोर से छिपकली कहकर उसे डरा देता है. सई उसके ऊपर कूद जाती है. विराट उसे कहता है कि छिपकली महाबलेश्वर में है. दोनों इसके बाद हंसने लगते हैं.

सई उससे पूछती है कि उसके पैरेंट्स की शादी की सालगिरह पर क्या करना है. विराट सीरियस होकर बेरुखी से कहता है कि वो तो उन्हें विश भी नहीं करना चाहता. वहीं, दूसरी तरफ फोन पर पाखी वैशाली से कहती है कि सई की वजह से पूरा घर टूट जाएगा. वो ये भी कहती है कि वो सई को घर से निकाल देना चाहते हैं लेकिन तुरंत फोन काट देती है क्योंकि सम्राट उसकी बातें सुन रहा होता है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.


To stay updated with the latest bollywood news, follow us on Instagram and Twitter and visit Socially Keeda, which is updated daily.

sociallykeeda profile photo
sociallykeeda

SociallyKeeda: Latest News and events across the globe, providing information on the topics including Sports, Entertainment, India and world news.