Friendship Shayari या Dosti Shayari ढूंढ रहे है तो यहाँ आपको सबसे अच्छी और चुन-चुन कर तैयार की गई Friendship Shayari और Dosti Shayari मिलेगी। यहाँ दुनिया का सबसे बेहतरीन Shayari संग्रह है वो भी Photo के साथ।
दोस्तों, मित्रों और उनकी खूबसूरत सहेलियों, भाइयों और हमारी प्यारी-प्यारी भाभियों पेश है आपके सामने दिलफाड़, चीरफाड़, जबरदस्त और पता नहीं कौन-कौनसी Friendship Shayari और Dosti Shayari.
तो साहिबान, मेहरबान, कदरदान दिल थाम के निचे पढ़िए, पेश है आपके लिए पूरे इंटरनेट जगत की सबसे अच्छी और बेहतरीन Friendship Shayari और Dosti Shayari.
#1. Best Collection Of Friendship Shayari & Dosti Shayari In Hindi
हम आपसे सच्ची दोस्ती करते हैं, चाहे तो कभी आजमा कर देख लेना,
हम तो है एक दम खरा सोना, चाहे तो हमे आग में जला कर देख लेना।
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है।
चलो आज फिर उसी बचपन में लौट चले,
बैठें फिर से उसी बूढ़े पीपल की छाँव तले।
दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है, दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है,
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ, वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!
हर नमी में तेरी कमी तो रहेगी, आँखे कुछ नम तो रहेगी,
ज़िन्दगी को हम कितना भी सवांरेगे, हमेंशा आप जैसे दोस्त की कमी रहेगी ।
जो तू चाहे वो तेरा हो, रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला, कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो।
ए सुदामा, मुझे भी सिखा दे कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जायेगा, फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा।
ये जिन्दगी आप की ही इनायत है,
वरना ऐ दोस्त हम तो मर गये होते।
ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमत का, हमने खुद को खुशनसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की, खुदा खुद दोस्त बन के चला आया।
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम।
जी लो हर लम्हे को बीत जाने से पहले,
लौट कर यादें आती है वक़्त नहीं।
ज़िन्दगी लम्बी हैं दोस्त बनाते रहो,
दिल मिले ना मिले, हाथ मिलाते रहो।
जी करता है ये पल रोक लूं , दोस्तों के साथ बिताने को।
दोस्त ही तो होते हैं असली दौलत, यूँ तो पूरी ज़िन्दगी पड़ी है पैसे कमाने को।
वातावरण को जो महका दे उसे ‘इत्र’ कहते हैं,
जीवन को जो महका दे उसे ही ‘मित्र’ कहते हैं।
दोस्ती एक नशा है जिसमे हम मदहोश हो जाया करते है,
उस मस्ती की पाठशाला में मस्त हम हो जाया करते हैं।
अगर तू बेचे अपनी दोस्ती,
तो पहले खरीदार हम होंगे।
तुझे अपनी कीमत का अंदाज़ा न होगा,
पर तुझे पाकर इस जहां में सबसे खुशनसीब हम होंगे।
देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,
तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की।
हम तो तेरी ज़िन्दगी की पहचान बन जायेंगे,
हम तो तेरे लबों की मुस्कान बन जायेंगे,
जो हो तेरा ज़िन्दगी में किसी मुश्किल से सामना,
हम तो तेरा आसमान बन जायेगे।
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो,
जब भी आप अपनी पलकें खोलो,
उन पलकों में खुशियों की झलक हो।
ज़िन्दगी गुज़र जाए पर दोस्ती कम ना हो,
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हों,
कयामत तक चलता रहे ये प्यारा सा सफर,
दुआ करें कि कभी ये रिश्ता खतम ना हो।
रफ्तार कुछ जिंदगी की यू बनाये रखी है हमने..
कि दुश्मन भले आगे निकल जाए, पर दोस्त कोई पिछे ना छुटेगा…
तारों में अकेले चांद जगमगाता है,
मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगाता है,
काटों से मत घबराना मेरे दोस्त,
क्योंकि काटों में भी गुलाब मुस्कुराता है।
जिसे दिल की कलम ओर मोहब्बत की इंक कहते है,
जिसे लम्हों की किताब ओर यादों का कवर कहते है,
यही वो सब्जेक्ट है जिसे Friendship कहते है।
अगर आपकी पलकों पे ख़्वाब रख जाए कोई,
अगर आपकी सांसो पे नाम लिख जाए कोई,
इस लिए ये वादा करो भूलोगे नहीं हमें,
अगर हमसे भी प्यारा दोस्त मिल जाए कोई।
#2. Latest Friendship Shayari In Hindi With Images For Best Friend
मामूली ही थे हम तो किसी कोयले की तरह,
मिले दोस्त ऐसे की जिनकी दोस्ती ने हिरा बना दिया….
ज़िन्दगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी,
पास रहो या दूर रहो यादें रहेगी,
अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना,
क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी।
ये दिन यू ही गुज़र जायँगे,
हम दोस्त एक दिन बिछड़ जायँगे,
आप नाराज़ ना होना मेरी शरारत से,
एक दिन ये पल याद आयेंगे।
ज़िन्दगी आपकी फूलों की तरह मुस्कुराए,
गम की हवा आपको छू भी ना पाये ,
यूँ तो लाख आये मौसम पतझड़ के,
आपकी खुशी का एक फूल भी ना मुरझाये।
न जाने सालों बाद कैसा समां होगा, हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे, जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों में।
क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त।
इश्क के सहारे जिया नहीं करते,
गम के प्यालों को पिया नहीं करते,
कुछ नवाब दोस्त हैं हमारे,
जिनको परेशान न करो तो वो याद ही किया नहीं करते।
याद तुम्हारी ना आए ऐसा हम होने ना देंगे,
दोस्त तुम्हारे जैसा हम खोने नही देंगे,
एक दो SMS करते रहना,
वरना रात को हम सोने नही देंगे।
राशि में लिखा था आज खजाना मिल सकता है,
कि अचानक गली में दोस्त पुराना दिख गया।
जिन्दगी जख्मो से भरी है,
वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,
फिलहाल दोस्तों के साथ जिन्दगी जीना सीख लो।
दोस्ती में ही ताकत है साहेब.. समर्थ को झुकाने की…
बाकी सुदामा में कहाँ ताकत थी.. श्रीकृष्ण से पैर धुलवाने की..
खता मत गिन दोस्ती में, कि किसने क्या गुनाह किया..
दोस्ती तो एक नशा है, जो तूने भी किया और मैंने भी किया..
जहाँ पर दुनिया तुमसे मुँह फेर लेगी,
फ़िक्र मत करना वहां तुमको हम मिलेंगे।
पल पल की दोस्ती का वादा है आपसे…
प्यार बहुत ज्यादा है आपसे ,
ये ना सोचना की भुल जायेगे हम,
जिन्दगी भर दोस्ती निभायेगे हम…
रिश्ते तो चाहे जैसे हो निभाए जाते है,
दोस्ती में कुछ रस्म निभाए जाते है,
जब कोई नहीं होता है दुनिया में तो,
बस दोस्त ही वक्त मे पुकारे जाते है…
जिंदगी में कुछ दोस्त Close बन गये,
कोई दिल में तो कोई आँखों में बस गये,
कुछ दोस्त आहिस्ता-आहिस्ता बिछड़ते चले गये,
पर जो दिल से ना गये वो आप बन गये…
किसने कहा कि मै कमाल का हूँ,
मुझको तो मेरे प्यारे दोस्तों ने संभाल रखा है।
दोस्ती में तो दोस्त-दोस्त का खुदा होता है…
दोस्ती का अहसास तब होता है,
जब दोस्त-दोस्त से जूदा होता है।
दोस्ती की हवा लगने दो मुझे,
किसी का अच्छा दोस्त बनने दो मुझे,
प्यार में तो मुझे भी दर्द ही मिला,
अब दोस्ती का फ़र्ज़ अदा करने दो मुझे।
अगर विश्वास है तो दोस्ती है, दोस्ती है तो प्यार है।
प्यार है तो ज़िन्दगी भी अच्छी है, ये सब मिलता है अगर दोस्ती सच्ची है।
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं..!!
दोस्ती की तलाश मेरी तुम पर खत्म हुई,
दोस्त तुम सा मिला किस्मत थी मेरी,
दोस्त साथ रहना तू ज़िन्दगी भर,
क्योंकि तेरे साथ से ही ज़िन्दगी बदलेगी मेरी।
तेरी दोस्ती में ए दोस्त हद पार कर जाएंगे,
तेरे ऊपर अपना सब निसार कर जाएंगे,
मै इस दुनिया में रहू ना रहूं
जाते जाते तेरा संसार खुशी से भर जाएंगे।
दोस्ती एहसास है दुख में साथ का,
दोस्ती एहसास है अटूट विश्वास का,
एक दोस्ती ही है जो ज़िन्दगी भर साथ रहती है,
वरना अपने भी गला घोट देते है अपनों के विश्वास का।
#3. These Friendship Shayari Will Remind You Of Your Friends.
करनी है खुदा से गुजारिश, तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी न मिले।
मुझे दोस्ती की कसम तेरा साथ निभाऊंगा,
हर दुख में तेरे साथ खड़ा हो जाऊंगा,
में तेरी दोस्ती कुछ इस कदर निभाऊंगा,
यमराज तुझे लेने आए तो मै चला जाऊंगा।
ज़िन्दगी का अनुभव किया मैंने अच्छे से,
प्यार से ज्यादा दोस्ती काम आई,
प्यार में तो बस नाम के वादे थे,
मगर दोस्ती ने ज़िन्दगी भर के साथ की कसम खिलाई।
तेरी दोस्ती में दुनिया से भिड़ जाएंगे,
दोस्ती में तेरी सब दुख झेल जाएंगे,
तू भी अपना साथ बना कर रखना ए दोस्त,
तू साथ है तो इस जहां का रुख पलट जाएंगे।
यारो दोस्ती में कोई रूल नहीं होता,
और इसे सिखाने का कोई स्कूल नहीं होता।
हम लाख कोशिश कर ले लेकिन,
इस दिल को काबू में नहीं कर पाएंगे,
शायद वो हमारी ज़िन्दगी का आखिरी लम्हा होगा,
जब हम अपने प्यारे यारों को भूल जाएंगे।
ए दोस्त तेरी दोस्ती बहुत कुछ सीखा गई,
मेरी खामोश दुनिया को खुशियां देकर हंसा गई,
तूने ज़िन्दगी के हर मोड़ पर मेरा साथ दिया,
और तेरी दोस्ती मुझे मेरी मंज़िल तक पहुंचा गई।
किस्मत की लकीरें हमारी भी कुछ खास है,
इसीलिए आप जैसा दोस्त हमारे पास है,
तुमको समझता हूं मै अपने से बढ़ कर,
तू ही मेरी उम्मीद और मेरी आखिरी आस है।
कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है..!!
दुख भरी मेरी ज़िन्दगी को उसने ,
खुशियों से भरी जन्नत बना दिया।
खुदा ने सुनी मेरी ऐसी पुकार,
मेरे दोस्त को मेरी मांगी हुई मन्नत बना दिया।
मुस्कान ना खोना अपनी, तुम्हारे साथ रहूंगा,
मत सोचना दूर हूं तुझसे, आस-पास रहूंगा,
इस मतलबी दुनिया से मै भले ही दूर हो जाऊं,
पर मै हमेशा बन के तुम्हारी आस रहूंगा।
आपसे जब हमारी यारी हो गई,
दुनिया हमारी और भी ज्यादा प्यारी हो गई,
इससे पहले किसी भी चीज के आदि न थे पर,
अब आपको याद करने की बीमारी हो गई।
दोस्ती का मोल ना पूछना कभी मुझसे,
तुम्हें किसने कहा की पेड़ अपनी छाँव बेचा करते है।
तू ख्वाब नहीं मेरा जो फरियाद करूँ,
तू प्यार नही मेरा जो इंतज़ार करूँ,
तू तो दुआ है मेरे दोस्त, जिस पर आखरी सांस तक ऐतबार करूँ।
आँसू तेरे निकले आँखे मेरी हो,
दिल तेरा धड़के धड़कन मेरी हो,
इतनी गहरी हो हमारी दोस्ती,
साँसे तेरी रुके और मौत हमारी हो।
यादों से ज़िंदगी खूबसूरत रहेगी,
निगाहों मे हर पल ये सूरत रहेगी,
कोई ना ले सकेगा आपकी जगह,
इस दोस्त को हमेशा आपकी जरूरत रहेगी।
मोहब्बत तो फ़िर भी दिल से हो जाती है,
मगर दोस्ती के लिए जिगरा होना चाहिए।
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने सभी दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो।
दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर पूरी तरह साथ निभाने का।
एक रात खुदा ने मेरे दिल से पूछा,
तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है?
दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ,
वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है।
मेरा तो कोई दोस्त नहीं है,
जो है वो तो जिगर के टुकड़े है।
माना एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते,
पर कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ हमें,
कौन कहता है जमीं पर तारे नहीं होते।
समंदर ना हो तो कश्ती किस काम की,
मजाक ना हो तो मस्ती किस काम की,
दोस्तों के लिए तो कुर्बान है ये ज़िंदगी,
अगर दोस्त ना हो फिर ये जिंदगी किस काम की।
दोस्ती भी क्या गज़ब की चीज़ होती है,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है,
जिनको मिल जाता है ज़िन्दगी में साथ इसका,
समझ लो के जन्नत उनके बिलकुल करीब होती है।
#4. Latest Dosti And Friendship Shayari For Friends
यह चन्द लम्हे जो गुजरे तेरी दोस्ती में,
न जाने वह कितने वर्ष काम आयेंगे।
हम ना अजनबी हैं ना पराये हैं,
आप और हम एक रिश्ते के साये है,
जब जी चाहे आप महसूस कर लीजियेगा,
हम तो आपकी मुस्कुराहटों में समाये है।
यादों में हमेशा यह ज़िन्दगी ख़ूबसूरत होगी,
आँखों में हमेशा तुम्हारी सूरत होगी,
कोई भी ना समा पायेगा तुम्हारी जगह इस दिल में,
इस दोस्त को तुम्हारी हमेशा जरूरत होगी।
सुनसान था सफ़र इस दुनिया की भीड़ में,
लगता था, नहीं है कोई अपना मेरी तक़दीर में,
फिर जब बने दोस्त तुम मेरे, तो एहसास हुआ,
कुछ ख़ास ही लिखा था खुदा ने, मेरे हाथों की लकीर में।
दोस्ती में ना कोई दिन होता है ना कोई वार होता हैं,
दोस्ती वह एहसास है जिसमे बस प्यार होता हैं।
अपनी दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस क़दर करें हम,
अगर तुम भूल भी जाओ तो भी हर पल याद करें हम,
ख़ुदा ने सिखाया है बस इतना ही,
कि खुद से पहले तुम्हारे लिए दुआ करें हम।
हर लम्हा दोस्ती का है इरादा तुमसे,
हमें अपनापन ही है कुछ ज्यादा तुमसे,
साथ देंगे तुम्हारा पूरी ज़िन्दगी के लिए,
हमेशा अपनी दोस्ती निभाएंगे है ये वादा तुमसे।
आपकी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफ़ान मचा देंगे,
दिलों के सारे अरमान सजा देंगे,
अगर दो दोस्ती में ज़िन्दगी भर साथ हमारा,
तो दोस्ती की कसम मौत को भी पीछे भगा देंगे।
दोस्ती ऐसी हो के धड़कन में बस जाए,
सांस भी लू तो खुशबू मेरे यार की आये..!
संगीत की जरूरत हर महफ़िल में होती है,
मोहब्बत की जरूरत हर एक दिल में होती है,
बिना दोस्तों के अधूरा है यह जीवन,
क्योंकि उनकी जरूरत हर एक पल में होती है।
मैं वो नहीं जो तुझे दुःख में छोड़ दूंगा,
मैं वो नहीं जो तुझसे रिश्ता तोड़ दूंगा,
मैं वो हूँ जो थम जाए साँसे तेरी अगर,
तो अपनी भी साँस छोड़ दूंगा।
तेरी पसंद मेरी चाहत बन गई,
तेरी मुस्कराहट मेरे दिल की राहत बन गई,
खुदा भर दे तेरा दामन खुशियों से,
क्योंकि तुझे खुश देखना मेरी आदत बन गई।
मुस्कुराना तो मेरी आदत है दोस्तों,
कहीं तुम मुझे खुश समझ कर दुआओं में भूल मत जाना।
सोचा था ना करूँगा किसी से कभी दोस्ती,
और ना करूँगा कभी फ्रेंडशिप का वादा,
लेकिन क्या करूँ जो मिल गया दोस्त इतना प्यारा,
कि बदलना पड़ गया अपना इरादा।
तड़प थी इस दिल में लेकिन कभी जताया नहीं,
आँखों में थे आँसू लेकिन कभी बताया नहीं,
होता है यही फर्क इश्क़ और दोस्ती में,
मोहब्बत ने कभी मुझे हँसाया नहीं,
और दोस्तों ने कभी रुलाया नहीं
ना दिन ढंग से गुजरता है, ना रात को नींद आती है,
क्या करूँ मैं ऐ दोस्त मेरे, तेरी याद बहुत सताती है…
अपनी जवानी में और रखा ही क्या है मगर,
कुछ तस्वीरें दोस्तों की, और बाकी बोतलें शराब की।
रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती है,
फूलों की जरूरत गुलिस्तान को होती है,
तुम मुझे कभी भूल ना जाना मेरे यार,
क्योंकि अच्छे दोस्त की जरूरत हर इन्सान को होती है।
तुम साथ दो मेरा तो मैं जीना सिखाऊंगा,
मंजिल तुम पाओ रास्ता मैं दिखाऊंगा,
मुस्कुराते रहो तुम सदा ये खुशियां मैं दिलवाऊंगा,
तुम दोस्ती रखो मुझसे और दोस्ती मैं निभाऊंगा।
दोस्ती की डोर दो अजनबियों को जोड़ देती है,
हर पग पर ज़िन्दगी को एक नया मोड़ देती है,
सच्चा यार हमेशा तभी साथ देता है,
जब दुनिया सारी साथ छोड़ देती है!
अपनी दोस्त भी एक अपसरा है, जब भी आती है,
जिंदगी को चांद से ज्यादा रोशन कर जाती है।
प्यार से मांगोगे तो आसमां भी दे देंगे,
रूठ कर मांगोगे तो मुस्कान भी दे देंगे,
एक ही है आरज़ू कि मुझसे दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहे हँसकर माँगोगे तो जान भी दे देंगे !!
मंज़िल के मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती,
किसी हमसफ़र के आने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,
दोस्तों की कमी तो हर पल रहती है इस दुनिया में,
यूं दूरियों से दोस्ती छिपाई नहीं जाती।
हुई है अगर सुबह तो रात भी होगी ही,
मत होना तुम उदास कभी बात भी होगी ही,
इतने दिल से की है दोस्ती हमने अगर,
ज़िन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी ही !!
कितनी छोटी सी दुनिया है दोस्ती की,
एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी।
भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई में हमारी तस्वीर बस जाएगी.
ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी।
वक्त और खुशियां तुम्हारे गुलाम होंगे,
हर समय और हर पहलु बस तुम्हारे नाम होंगे,
जरा मुड़कर देख लेना मेरे यार,
तुम्हारे हर कदम के नीचे मेरे ही हाथों के निशान होंगे !!
ज़िन्दगी हमेशा ख़ास नहीं होती,
फूलों की महक हमेशा पास नहीं होती,
मिलना तो हमारे नसीब में लिखा था,
वर्ना इतनी बेशकीमती दोस्ती कभी इत्तेफ़ाक़ से नहीं होती !!
एक ताबीज़ तेरी मेरी दोस्ती को भी चाहिए,
थोड़ी सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती है।
इस छोटे से दिल में ग़म बहुत हैं,
ज़िन्दगी में हमें मिले ज़ख़्म बहुत हैं,
हम तो कब के मर चुके होते इस दुनिया के हाथों,
लेकिन हमारे दोस्तों की दुआओं में दम बहुत हैं !!
वक़्त नूर को बहनूर कर देता है,
छोटे से ज़ख़्म को भी नासूर कर देता है,
कौन कमबख्त चाहता है तुम जैसे दोस्तों से दूर रहना,
ये वक़्त ही है जो इंसान को मजबूर कर देता है !!
जिन्हे चाहो दिल से उन्हें अपने दिल के पास रखना,
हर पल हर मोड़ पर इन्हे ख़ास रखना,
बड़े ही नाज़ुक होते हैं ये दोस्ती के रिश्ते,
कभी टूट ना जाए इसलिए इन पर विश्वास रखना !!
मंजिलों से अपनी तुम डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से तुम टूट ना जाना !
जब भी जरूरत हो ज़िन्दगी में किसी अपने की तुम्हे,
यहाँ कोई तुम्हारा अपना हैं ये भूल ना जाना !!
मेरे दोस्त की पहचान यही काफी है,
वो हर शख्स को जान बूझकर खफा करता है।
Final Words: इस मतलबी दुनिया में Dosti का रिश्ता सबसे अच्छा और पवित्र रिश्ता है। चाहे कुछ भी हो जाए, पूरी दुनिया आपके खिलाफ हो जाए, आपका दोस्त आपके साथ खड़ा मिलेगा। वैसे ये बात भी अलग है की सच्चे Friends किस्मतवालों को ही मिलते है पर ईश्वर ने Dosti के लिए किस्मत सबको दी है। बस Dost पहचानने में भूल हो जाए तो ये हमारी अपनी कमी है।
काफी समय बाद हमने ख़ास आपके लिए ये Friendship Shayari और Dosti Shayari का कलेक्शन तैयार किया है। Dost हमारी जिंदगी में कई रूपों में आते है। कभी वो हसाते है कभी वो रुलाते है। सबकी जिंदगी में Dosti निभाने के कुछ पल आते है, और जो सच्चे Dost होते है वो हमेशा हमारा साथ निभाते है। Dosti का कोई मोल नहीं होता है ये तो वो अनमोल खजाना है जिसमें अपने दोस्तों के लिए प्यार बरसता ही रहता है और कभी ख़त्म नहीं होता।
आपका Dost कोई लड़का है या लड़की कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि Dosti जात-पात, बड़े-छोटे या औरत-मर्द का भेद नहीं करती। बस आपके बीच Dosti का ये पवित्र रिश्ता होना चाहिए। आजकल लोग Dosti को Friendship भी कहते है। क्या फर्क पड़ता है कुछ भी कहे, बस आप ये जबरदस्त Shayari आपके दोस्तों के साथ शेयर कीजिये और और जिंदगी का मजा लीजिये।
नोट: (कृपया ध्यान दें!) अगर आप Friendship Shayari या Dosti Shayari के आलावा कुछ और शायरी पढ़ने के इच्छुक है तो आपके लिए हमारे पास ढेरों जबरदस्त शायरी है, जिन्हें पढ़कर आपकी तबियत खुश हो जाएगी। अगर ना हो तो आप हमारा क्या कर लोगे। तो पेश है सबसे बेहतरीन शायरी का कलेक्शन:
#1. Love Shayari क्या आपको कभी किसी से प्यार हुआ है। प्यार बड़ा ही खूबसूरत अहसास होता है, और हमारे पास आपके लिए प्यार भरी लाजवाब Love Shayari है। इन शायरियों से आप अपने रूठे प्यार को मना भी सकते हो और अपने प्यार का इजहार भी कर सकते हो।
#2. Sad Shayari कई बार प्यार में कुछ अनबन हो जाती है, ये कोई बड़ी बात नहीं है। कहते है की प्यार में अगर नोक झोंक ना हो तो वो प्यार प्यार नहीं होता। प्यार में रूठना मनाना आम बात है, इसी से तो प्यार बढ़ता है। पर कई बार हम अपने प्यार के रूप में गलत इंसान को चुन लेते है और वो हमें धोखा दे देता है। ख़ास इसी लिए हमने ये Sad Shayari का कलेक्शन तैयार किया है। अगर आपका Sad Shayari पढ़ने का मन हो तो आप पढ़ सकते है। आपका मन हल्का हो जाएगा।
#3. Dosti Shayari दोस्ती का रिश्ता इस मतलबी संसार में सबसे पवित्र और अटूट रिश्ता होता है, ये दो अनजाने लोगों को एक बंधन में कुछ इस तरह से बाँध देता है की वो कभी अलग नहीं हो पाते है, अगर कुछ कारण से दूरियां बढ़ गई हो तो भी हमारे जहन में हमारे दोस्त के लिए यादें बची रहती है। हमारा दोस्त या हम एक दूसरे से चाहे कितने भी रूठें क्यों न हो पर अंदर ही अंदर हम उसे याद कर रहे होते है, उसकी कमी महसूस कर रहे होते है। हमने ख़ास दोस्तों के लिए ये Dosti Shayari का धाकड़ कलेक्शन तैयार किया है, पढ़कर आपकी आत्मा खुश हो जाएगी, ये वादा रहा आपसे।
#4. Romantic Shayari अगर आप अपने प्यार से कहीं दूर है और आपको अपने प्यार की याद सता रही है तो ये Romantic Shayari आपके बड़े ही काम की है इन्हें पढ़िए, आपके दिल को संतोष मिलेगा (मेरा मतलब सुकून मिलेगा, वो नुक्कड़ वाला छिछोरा संतोष नहीं।) अपने प्यार से दूर अपने प्यार को अपने दिल का हाल बताने के लिए आप ये Romantic Shayari पढ़िए और भेजिए। दूरियां नजदीकियों में बदल न जाए तो कहना।
#5. Good Morning Shayari अगर सुबह सुबह आपको किसी ख़ास की याद आती है चाहे वो आपका प्यार हो या यार हो, उसे ये Good Morning Shayari भेजिए उसे अच्छा महसूस होगा। हमने ये शायरी बड़े ही नाजों से पाली है, मेरा मतलब है की बड़ी ही मेहनत से तैयार की है। इन Good Morning Shayari को अपने किसी ख़ास को भेजिए वो भी खुश होगा की आप सबसे पहले उसे याद करते है। आपकी जिंदगी में कोई न कोई ख़ास तो जरूर है वरना आप ये शायरियां नहीं पढ़ रहे होते। तो देवियो और सजन्नों सायद ये शायरी आपके कुछ काम आ जाए। तो भेजते रहिएगा अपने प्यार को, रिस्तेदार को, दोस्तों को।
#6. Bewafa Shayari हर किसी को प्यार में वफ़ा नहीं मिलती। इस फरेबी दुनिया में बहुत की कम खुसनसीब होते है जिन्हें प्यार में वफ़ा मिलती है। आजकल तो बेवफाई का जैसे फैशन ही हो गया है हर किसी से दिल लगा लिए, और फिर उसके दिल को तोड़ दिया। वफ़ा करने वाले आज के जमाने में बहुत की कम देखने को मिलते है। अगर आपके साथ भी किसी ने बेवफाई की है और बदले में आपको तन्हाई मिली है, तो ये Bewafa Shayari पढ़िए, ये भी किसी प्यार के मारे ने लिखी है। और अगर आपका मन फिर भी नहीं भर रहा है तो ये गाना गूगल में सर्च करके सुनिए दिल को ठंडक मिलेगी: Bewafa Bewafa Nikli Hai Tu
#7. Dard Bhari Shayari अगर कोई अपना ख़ास साथ छोड़ जाये या प्यार में धोखा दे जाए तो उसका दर्द बहुत ही ज्यादा होता है, इंसान न उस दर्द को दिखा सकता है और न बता सकता है, बस अपने आप में अंदर ही अंदर रोता रहता है। दिल में दर्द लिए इस जहान में बहुत से प्रेमी है जिनका सहारा ये दर्द शायरियां बनी हुई है, क्योंकि इन शायरी में हम अपनी परछाई देखते है, अपनी तन्हाई देखते है, ऐसा लगता है की ये सब कुछ तो वही है जो मेरे साथ हुआ है। तो मेरे दोस्तों ये Dard Bhari Shayari पढ़िए और अपनी जिंदगी को एक नई शुरुआत दीजिये। आपको धोखा मिला इसमें आपका कोई कसूर नहीं। आप सच्चे है इसलिए आपको दर्द होता है।