Shayaris

Dosti Shayari | दोस्ती शायरी [300+ BEST & LATEST] With Photos


Dosti Shayari का ऐसा कलेक्शन आपको और कहीं नहीं मिलेगा। यहां Dosti Shayari का सबसे अच्छा चुन-चुन कर तैयार किया हुआ धांसू कलेक्शन है। ये Dosti Shayari ख़ास आपके लिए ही तैयार की गई है।

यारो इंटरनेट पर काफी सारी Dosti Shayari पढ़ी होगी पर आज आप ये वाली Dosti Shayari पढोगे तो तुम्हारी सेटिंग की कसम मजा आ जाएगा। (सज्जन लोग कृपया ध्यान देवें, यहाँ सेटिंग का मतलब फ़ोन की सेटिंग है।) सोच बदलोगे तो देश बदलेगा।

प्यारे दोस्तों, मित्रों, दुश्मनों और उनकी खूबसूरत सहेलियों: पेश है आपके सामने पूरे इंटरनेट जगत की सबसे जबरदस्त Dosti Shayari

Dosti Shayari
Dosti Shayari | दोस्ती शायरी [300+ BEST & LATEST] With Photos 1

खुदा के घर से कुछ फरिस्ते फरार हो गये,
कुछ पकडे गये और कुछ हमारे यार हो गये।

हम उन बेरहम दोस्तों में से है,
जो अकेला छोड़ने का बोलो तो,
ढोल नगाड़े भी साथ ले आते है।

अपनी जिंदगी के अलग उसूल है,
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है।

Dosti Ki Shayari In Hindi
Dosti Shayari | दोस्ती शायरी [300+ BEST & LATEST] With Photos 2

दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारो..!
एक जान है, जब दिल चाहें मांग लेना..!!

लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है।

दोस्तों से बिछड़ कर ये बात जानी है,
कमीने थे पर रौनक उन्हीं से थी।

Dosti Shayari Best
Dosti Shayari | दोस्ती शायरी [300+ BEST & LATEST] With Photos 3

गुण मिलने पर शादी होती है..
और अवगुण मिलने पर दोस्ती…

बेवजह है… तभी तो दोस्ती है…
वजह होती तो… साजिश होती…!

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है…

Dosti Shayari Images
Dosti Shayari | दोस्ती शायरी [300+ BEST & LATEST] With Photos 4

गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे,
खिलखिलाना दोस्तों ने तोहफे में दे दिया।

खुदा ने कहा दोस्ती न कर दोस्तों की भीड़ में खो जाएगा,
मैने कहा कभी जमीन पर आकर मेरे दोस्तों से तो मिल,
तू भी ऊपर जाना भूल जाएगा।

भरी महफ़िल में दोस्ती का जिक्र हूँ।
हमने तो सिर्फ आपकी और देखा और,
लोग वाह-वाह कहने लगे।

#1. Best Dosti Shayari In Hindi

Dosti Shayari Photos
Dosti Shayari | दोस्ती शायरी [300+ BEST & LATEST] With Photos 5

ना किसी लड़की की चाहत, ना ही पढ़ाई का जज्बा था,
बस 4 कमीने दोस्त थे, और लास्ट बेंच पर कब्ज़ा था।

मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते, चाहे लाख दूरी होने पर,
यहाँ लोगों के भगवान बदल जाते है, एक मुराद ना पूरी होने पर।

कौन कहता है की दोस्ती-यारी बर्बाद करती है,
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है।

Hindi Dosti Shayari
Dosti Shayari | दोस्ती शायरी [300+ BEST & LATEST] With Photos 6

हाथ क्या मिलाया कुछ दोस्तों से,
कम्बख्त…..
दुःख की सारी लकीरें मिटा गए…..

ये दोस्ती का गणित है साहब,
यहाँ 2 में से 1 गया तो कुछ नहीं बचता।

कमजोरियां मत खोज मुझ में मेरे दोस्त!
एक तू भी शामिल है मेरी कमजोरियों में।

Dosti Ki Shayari
Dosti Shayari | दोस्ती शायरी [300+ BEST & LATEST] With Photos 7

अगर मिलती मुझे एक दिन भी बादशाही, तो ए दोस्तों,
मेरी रियासत में हमारी दोस्ती के सिक्के चलते।

लोग कहते है जमीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुमसा नहीं मिलता।

कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त,
तूझे याद करने की खता हम बार-बार न करते।

Best Dosti Shayari
Dosti Shayari | दोस्ती शायरी [300+ BEST & LATEST] With Photos 8

जगह ही नहीं दिल में अब, दुश्मनों के लिए…..
कब्ज़ा दोस्तों का, कुछ ज्यादा ही हो गया है।

तुम पत्थर भी मारोगे तो भर लेंगे झोली अपनी,
क्योंकि हम दोस्तों के तोहफे ठुकराया नहीं करते।

जिंदगी में कुछ दोस्त ख़ास बन गये
मिले तो मुलाक़ात और बिछड़े तो याद बन गए।

#2. Beautiful Dosti Shayari

Latest Dosti Shayari
Dosti Shayari | दोस्ती शायरी [300+ BEST & LATEST] With Photos 9

मटर-पनीर समझकर दोस्त बनाए थे,
साले सब के सब टिण्डे निकले।

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है, दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है, जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है।

दोस्ती एक वो एहसास होता है, जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है, वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है।

Beautiful Dosti Shayari
Dosti Shayari | दोस्ती शायरी [300+ BEST & LATEST] With Photos 10

नादान से दोस्ती कीजिये, क्योंकि मुसीबत के वक्त,
कोई भी समझदार साथ नहीं देता।

सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे।

बहुत खूबसूरत होते है ऐसे रिश्ते,
जिन पर कोई हक भी ना हो,
और कोई शक भी न हो..!!

New Dosti Shayari
Dosti Shayari | दोस्ती शायरी [300+ BEST & LATEST] With Photos 11

खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर,
ये कम्बख्त दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते…

उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ..!!

फर्क तो अपनी सोच मे है जनाब, वर्ना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।

Best Dosti Hindi Shayari Images
Dosti Shayari | दोस्ती शायरी [300+ BEST & LATEST] With Photos 12

बिंदास मुस्कराओ यार क्या गम है,
ज़िन्दगी में टेंसन किसको कम है,
याद करने वाले तो बहुत हैं आपको,
तंग करने वाले तो सिर्फ हम हैं।

मैं कोई रिश्ता नहीं हूँ, जो निभाओगे मुझे,
बस दोस्त हूँ… दोस्ती से ही पाओगे मुझे।

जिंदगी में कुछ दोस्त ख़ास बन गये
मिले तो मुलाक़ात और बिछड़े तो याद बन गए।

#3. Dosti Shayari In Hindi With Photos

Best Dosti Shayari Photos
Dosti Shayari | दोस्ती शायरी [300+ BEST & LATEST] With Photos 13

सोचता हूँ दोस्तों पर मुकदमा कर दूँ,
इसी बहाने तारीखों पर मुलाक़ात तो होगी।

लोग दौलत देखते है, हम इज्जत देखते है।
लोग मंजिल देखते है, हम सफर देखते है।
लोग दोस्ती बनाते है, और हम उसे निभाते है।

इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,
दोस्ती कभी बड़ी नही होती,
बल्कि दोस्ती निभाने वाले हमेशा बड़े होते है।

Latest Dosti Shayari In Hindi
Dosti Shayari | दोस्ती शायरी [300+ BEST & LATEST] With Photos 14

कितने कमाल की होती है ना दोस्ती…
वजन होता है… लेकिन बोझ नही होती…

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।

Beautiful Dosti Shayari In Hindi
Dosti Shayari | दोस्ती शायरी [300+ BEST & LATEST] With Photos 15

किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह दोस्तों के दिल में,
यूँ ही हर शख्स जन्नत का हकदार नहीं होता।

हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।

दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।

Hindi Dosti Shayari Images
Dosti Shayari | दोस्ती शायरी [300+ BEST & LATEST] With Photos 16

दौलत से दोस्त बने वो दोस्त नहीं,
पर सच कहूं तो दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं।

आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,
दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।

एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।

#4. Dosti Ki Shayari In Hindi

New Dosti Shayari In Hindi
Dosti Shayari | दोस्ती शायरी [300+ BEST & LATEST] With Photos 17

कहाँ समझदार हो गए हम, वो नासमझी ही प्यारी थी,
जहाँ हर कोई दोस्त था, हर किसी से यारी थी।

देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,
तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की।

करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।

Dosti Shayari Photos In Hindi
Dosti Shayari | दोस्ती शायरी [300+ BEST & LATEST] With Photos 18

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं,
स्वाद भले ही न रहे पर कम्बख्त… भूख मिटा देती है..!!

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो.
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो।

एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा,
तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है?
दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ,
वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है।

Beautiful Dosti Shayari Images
Dosti Shayari | दोस्ती शायरी [300+ BEST & LATEST] With Photos 19

दोस्ती का फर्ज इस तरह निभाया जाये,
अगर रहीम रहे भूखा तो राम से भी ना खाया जाये।

इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ है,
इश्क़ मेरा रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी सारी ज़िन्दगी,
मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है।

दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है।

गुफ्तगू करते रहिये थोड़ी-थोड़ी दोस्तों से,
जाले लग जाते है अक्सर बंद मकानों में।

तुम रूठे रूठे लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूं,
तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की।

Final Words

क्या आप किसी से प्यार करते है, तो आपके लिए हमारे पास कुछ ख़ास Love Shayari है। जिन्हें आप अपने प्यार के पास भेजकर उसे अपने दिल का हाल बयां कर सकते है। उसे बता सकते है की आप उसे किस हद तक प्यार करते है। वैसे प्यार की कोई सीमा या हद नहीं होती, कोई पैमाना नहीं होता, ये तो असीम है।

आप अपने प्यार से दूर है और आपको अपने प्यार की याद सता रही है तो आप हमारी ये Romantic Shayari पढ़िए, ये Shayari आपको अपने प्यार से दूर होकर भी उसके पास होने का अहसास करवाती है। और इन्हें आप अपने प्यार के पास भेजकर उसे पाने की तड़प का अहसास करवा सकते है। ये Shayari आपके दिल की धड़कनों का और अपने प्यार से मिलने की तड़प का हाल बयां करती है।

अगर आपको प्यार में धोखा मिला है या आपका प्यार आपसे बिछड़ गया है तो अपने दिल की तस्सली के लिए आप ये Sad Shayari पढ़ सकते है। शायद आपके दुःख कुछ कम हो जाए। आप ये Sad Shayari अपने प्यार के पास भेजकर उसे ये अहसास दिला सकते है की उसने क्या खोया है। आप उसे अपने प्यार की अहमियत समझा सकते है।

दोस्त ही हमारी जिंदगी के रंग होते है, उन्हीं से हमारी जिंदगी रंगीन रहती है, सच्चे दोस्त हर किसी को नहीं मिलते, दोस्त ही हमारे हर दुःख-सुख में काम आते हैं और उन्हीं से हम अपने मन की बात कह पाते है। ऐसे ही दिलोजान से प्यारे दोस्तों को भेजने के लिए ये Dosti Ki Shayari का संग्रह तैयार किया है।

अच्छा तो हम चलते है………
फिर कब मिलोगे……… अगली पोस्ट में, हाँ-हाँ अगली पोस्ट में………






Source link

MORE:   The Princess Of Those Who Watches Pirated Movies

Socially Keeda

Socially Keeda, the pioneer of news sources in India operates under the philosophy of keeping its readers informed. SociallyKeeda.com tells the story of India and it offers fresh, compelling content that’s useful and informative for its readers.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker