
ब्रेकअप डे 2021 (Picture Credit: File Picture)
Breakup Day 2021 Messages in Hindi: प्यार के एहसास और रोमांस से भरे वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) को खुशी-खुशी सेलिब्रेट करने के बाद 15 फरवरी से स्लैप डे के साथ एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti Valentine week) शुरू हो जाता है. एंटी-वैलेंटाइन वीक में धोखेबाज पार्टनर को सबक सिखाने के लिए अलग-अलग दिन मनाए जाते हैं और इस सप्ताह का आखिरी दिन होता है ब्रेकअप डे (Breakup Day), जिसे हर साल 21 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है. ब्रेकअप डे उन लोगों के लिए बेहद खास है जो अपने रिश्ते से खुश नहीं है और इससे बाहर आना चाहते हैं. ऐसे लोग इस दिन अपने बेवफा पार्टनर से ब्रेकअप (Breakup) कर सकते हैं और एक-दूसरे से अपनी राहों को अलग कर सकते हैं. हालांकि ब्रेकअप करना हर किसी के लिए आसान नहीं हैं, क्योंकि कई लोग इसका दर्द नहीं झेल पाते हैं.
अगर आप भी पार्टनर से अपनी राहें अलग करना चाहते हैं यानी उनसे अपना रिश्ता खत्म करना चाहते हैं तो ब्रेकअप डे इसके लिए सही दिन है. उनसे मिलकर ब्रेकअप करने के अलावा आप उन्हें स्मार्टफोन के जरिए ब्रेकअप डे ये मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, कोट्स, फेसबुक विशेज, जीआईएफ इमेजेस को भेज सकते हैं और अपने बेवफा पार्टनर से ब्रेकअप कर सकते हैं.
1- तेरी अब कोई चाहत ना रही,
जिंदगी अब तेरी हमें जरूरत नहीं रही,
हमने खुद ही पोंछ लिए तेरे इंतजार में आए आंसू,
अब तेरे होने की और ख्वाहिश ना रही…
ब्रेकअप डे

ब्रेकअप डे 2021 (Picture Credit: File Picture)
2- दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया,
खाली ही सही हाथों में जाम तो आया,
मैं हूं बेवफा सबको बताया उसने,
यूं ही सही उसके लबों पे मेरा नाम तो आया.
ब्रेकअप डे

ब्रेकअप डे 2021 (Picture Credit: File Picture)
3- लगाकर आग सीने में,
कहां चले हो तुम हमदम,
अभी तो राख उड़ने दो,
तमाशा और भी होगा…
ब्रेकअप डे

ब्रेकअप डे 2021 (Picture Credit: File Picture)
4- तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी,
और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूं.
ब्रेकअप डे

ब्रेकअप डे 2021 (Picture Credit: File Picture)
5- समझ न सके उन्हें हम,
क्योंकि हम प्यार के नशे में चूर थे,
अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे,
वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे…
ब्रेकअप डे

ब्रेकअप डे 2021 (Picture Credit: File Picture)
बहलहाल, ब्रेकअप डे पर अपने रिश्ते को खत्म करते समय इस बात का ख्याल रखें कि आप अपने ब्रेकअप को इतना भी जटिल न बनाएं कि भविष्य में कभी एक-दूसरे से आमना-सामना हो तो नजरें मिलाना भी मुश्किल हो जाए, इसलिए यह जरूरी है कि एक-दूसरे को हर्ट किए बिना आप कड़वाहट भरे रिश्ते से बाहर निकल आएं. ब्रेकअप के दौरान सोच-समझकर बोलें और शांतिपूर्वक ब्रेकअप करके अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ें.
Comments