BB 15 Shamita Shetty will be cheated by Vishal Kotian after Rakesh Bapat exit Secrets revealed from VIDEO an- Socially Keeda

Published:Nov 30, 202303:41
0


मुंबई: शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के ब्वॉयफ्रेंड राकेश बापट (Raqesh Bapat) ने तबीयत बिगड़ने की वजह से ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) का घर छोड़ दिया था. इससे सबसे ज्यादा तकलीफ शमिता शेट्टी को हुई थी, लेकिन विशाल कोटियन (Vishal Kotian) इस पूरी घटना से काफी खुश दिखे. सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस 15’ का एक वीडियो (Bigg Boss 15 Video) वायरल हो रहा है, जिसमें शमिता रोती हुई नजर आ रही हैं, जबकि विशाल को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा. वे शमिता की स्थिति को देखकर मुस्कुरा रहे हैं.वीडियो की शुरुआत में सलमान घरवालों को बताते हैं कि राकेश घर से जा चुके हैं और वे लौटकर नहीं आएंगे, जिसे सुनकर शमिता को शॉक लगता है और वे मायूस हो जाती हैं. वे राकेश के लिए रोती हैं, पर विशाल को इसमें नया मौका नजर आता है. वे खुश होते हैं और कहते हैं कि आज उनकी किस्मत बड़ी अच्छी है और बताते हैं कि राकेश का जाना उनके लिए अच्छा है.करण, विशाल की बातों पर हैरानी जताते हैं. वे कहते हैं, ‘वह तुझे भाई मानती है और तेरे लिए स्टैंड लेती है.’ लेकिन, विशाल को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वे कहते हैं कि गेम अपनी जगह है और रिश्ता अपनी जगह.‘बिग बॉस’ के 11वें सीजन में हिस्सा ले चुके विकास गुप्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट किया है, ‘शमिता शेट्टी सबसे सीधी और अच्छे इंसानों में से एक हैं जिनसे मैं मिला हूं. वे परफेक्ट नहीं हैं, पर उनकी जो कमजोरियां हैं, वे ज्यादातर अपने करीबियों के लिए उनके प्यार की वजह से हैं. शमिता शेट्टी स्टे स्ट्रॉन्ग. करण कुंद्रा फिर से आप पर गर्व हुआ.’ये भी पढ़ें: BB 15: प्रतीक और उमर का हुआ पंगा, तो गुस्से में सलमान खान बोले- ‘मेरा एग्रेशन देखना चाहोगे’पिछले दिनों ‘बिग बॉस 15’ का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें विशाल कोटियन शमिता और उनके दोस्त राकेश बापट के खिलाफ बोलते नजर आए थे. इससे शमिता की मां सुनंदा शेट्टी काफी बौखला गई थीं. उन्होंने ट्वीट कर विशाल को भला-बुरा बोला था और उनकी खिंचाई की थी.

Tags: Bigg Boss 15, Raqesh Bapat, Shamita Shetty


Disclaimer: We at www.sociallykeeda.com request you to take a look at movement footage on our readers solely with cinemas and Amazon Prime Video, Netflix, Hotstar and any official digital streaming corporations. Don’t use the pyreated site to acquire or view online.Join Telegram
Stay Tuned with Sociallykeeda.com for more Entertainment information.

To stay updated with the latest bollywood news, follow us on Instagram and Twitter and visit Socially Keeda, which is updated daily.

sociallykeeda profile photo
sociallykeeda

SociallyKeeda: Latest News and events across the globe, providing information on the topics including Sports, Entertainment, India and world news.