Tech

Axis Bank to hike cash withdrawal and SMS charges from 1 May | बैंक ने कैश विड्रॉल और SMS का चार्ज बढ़ाया, सेविंग अकाउंट पर लागू होगी नई दर

Adverts से है परेशान? बिना Adverts खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
1619173121 - Scoaillykeeda.com
  • कैश विड्रॉल की नई दर 1 मई 2021 से लागू होगी
  • SMS पर लगने वाला नया चार्ज 1 जुलाई से लागू होगा

यदि आप एक्सिस बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। बैंक ने सेविंग बैंक अकाउंट यानी बचत खाते पर कैश विड्रॉल और SMS चार्ज को बढ़ा दिया है। कैश विड्रॉल से संबंधित नई दरें 1 मई 2021 से लागू होंगी।

नई कैश विड्रॉल फीस?

एक्सिस बैंक अपने बचत खाता धारकों को एक महीने में 4 ट्रांजेक्शन या 2 लाख रुपए मुफ्त निकालने की सुविधा देता है। इसके बाद कैश निकालने पर प्रति हजार 5 रुपए या अधिकतम 150 रुपए वसूलता है। अब बैंक ने फ्री ट्रांजेक्शन के बाद लगने वाले 5 रुपए के चार्ज को बढ़ाकर 10 रुपए कर दिया है। हालांकि, अधिकतम 150 रुपए के चार्ज को बरकरार रखा गया है।

कितना मिनिमम बैलेंस रखना होगा?

बैंक ने खातों में रखे जाने वाले औसत मिनिमम बैलेंस में भी बढ़ोतरी कर दी है। 1 मई से ग्राहकों को अपने खाते में औसत मिनिमम मासिक बैलेंस 15,000 रुपए रखना होगा। अभी तक यह सीमा 10,000 रुपए थी। इसी प्रकार से प्राइम और लिबर्टी बचत खाते में औसत मिनिमम बैलेंस की सीमा को 15,000 रुपए से बढ़ाकर 25,000 रुपए कर दिया है।

मिनिमम बैलेंस ना रखने पर कितना चार्ज लगेगा?

एक्सिस बैंक में औसत मिनिमम मासिक बैलेंस ना रखने पर प्रति 100 रुपए पर 10 रुपए का चार्ज लगता है। अभी बैंक मिनिमम मासिक बैलेंस ना रहने पर 150 रुपए से लेकर 600 रुपए तक वसूलता है। 1 मई से इस पर लगने वाला कम से कम चार्ज घटकर 50 रुपए हो जाएगा, लेकिन अधिकतम चार्ज बढ़कर 800 रुपए हो जाएगा। यानी मिनिमम बैलेंस ना रखने पर बैंक 50 रुपए से लेकर 800 रुपए तक चार्ज लेगा। इसमें टैक्स अतिरिक्त है।

प्रति SMS कितना चार्ज देना होगा?

अभी एक्सिस बैंक सभी SMS के लिए 5 रुपए प्रति माह का चार्ज लेता है। अब बैंक ग्राहकों से 25 पैसे प्रति SMS की दर से चार्ज वसूलेगा। हालांकि, अधिकतम 25 रुपए ही लिए जा सकेंगे। यह नई दर 1 जुलाई 2021 से लागू होगी। इसमें बैंक की ओर से भेजे जाने वाले OTP और प्रमोशनल SMS शामिल नहीं होंगे। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई की ओर से SMS संबंधी नए नियमों के कारण यह बदलाव किया गया है। प्रीमियम खाताधारक, बैंक स्टाफ, पेंशन खाताधारक, स्मॉल एंड बेसिक अकाउंट पर SMS चार्ज लागू नहीं होगा।

सैलरी अकाउंट के नियमों में भी बदलाव

एक्सिस बैंक ने सैलरी अकाउंट के नियमों में भी बदलाव किया है। यदि आपका सैलरी अकाउंट 6 महीने से ज्यादा पुराना है और किसी एक महीने में कोई क्रेडिट नहीं होता है तो 100 रुपए प्रति महीने का चार्ज लिया जाएगा। यदि आपके खाते में 17 महीने तक कोई ट्रांजेक्शन नहीं होता है तो 18वें महीने में वन टाइम 100 रुपए का चार्ज लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

MORE:   Flipkart Co-Founder Sachin Bansal Challenges Enforcement Directorate Probe in FDI Case

Socially Keeda

Socially Keeda, the pioneer of news sources in India operates under the philosophy of keeping its readers informed. SociallyKeeda.com tells the story of India and it offers fresh, compelling content that’s useful and informative for its readers.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker