

अप्रैल फूल डे 2021 (Picture Credit: File Picture)
Blissful April Fools’ Day 2021 HD Photographs: साल 2021 के चौथे महीने यानी अप्रैल (April) की आज से शुरुआत हो गई है. वैसे तो अप्रैल का पूरा महीना खास होता है, लेकिन 1 अप्रैल का महत्व कुछ ज्यादा ही बताया जाता है. दरअसल, हर साल 1 अप्रैल को दुनिया भर में अप्रैल फूल दिवस (April Fools’ Day) यानी मूर्ख दिवस मनाया जाता है. भले ही इस दिन की कोई आधिकारिक छुट्टी नहीं होती है, लेकिन इस दिन को पूरे विश्व में व्यापक तौर पर सेलिब्रेट (April Fools’ Day Celebration) किया जाता है. 1 अप्रैल के दिन लोग जमकर हंसी-मजाक और प्रैंक करके एक-दूसरे को बेवकूफ बनाने की कोशिश करते हैं. इस दिन व्यावहारिक मजाक और सामान्य तौर पर मूर्खतापूर्ण हरकतें की जाती हैं. इस दिन दोस्तों, परिजनों, शिक्षकों, पड़ोसियों, सहकर्मियों के साथ कई तरह की शरारत भरी हरकतें और प्रैंक्स किए जाते हैं.
अप्रैल फूल डे यानी मूर्ख दिवस पर लोग एक-दूसरे को फनी मैसेजेस, मजेदार जोक्स भेजकर भी इस दिन को स्पेशल बनाने की कोशिश करते हैं. आप भी इस खास दिन अप्रैल फूल के इन मजेदार ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस, जीआईएफ, वॉलपेपर्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स और वॉलपेपर्स को अपनों के साथ शेयर करके उन्हें हैप्पी अप्रैल फूल डे विश कर सकते हैं. इसके साथ ही इन संदेशों के जरिए उन्हें अप्रैल फूल बना सकते हैं.
1- हैप्पी अप्रैल फूल डे 2021
अप्रैल फूल डे 2021 (Picture Credit: File Picture)
2- हैप्पी अप्रैल फूल डे 2021
अप्रैल फूल डे 2021 (Picture Credit: File Picture)
3- हैप्पी अप्रैल फूल डे 2021
अप्रैल फूल डे 2021 (Picture Credit: File Picture)
4- हैप्पी अप्रैल फूल डे 2021
अप्रैल फूल डे 2021 (Picture Credit: File Picture)
यह भी पढ़ें: April Fools’ Day 2021: अप्रैल फूल दिवस! इससे जुड़ी इन अलग-अलग किंवदंतियों को पढ़कर आप भी हो जाएंगे हंसी से लोटपोट
5- हैप्पी अप्रैल फूल डे 2021
अप्रैल फूल डे 2021 (Picture Credit: File Picture)
बहरहाल, अप्रैल फूल डे साल का एक ऐसा दिन है, जब लोग बिना किसी झिझक के अपने दोस्तों और प्रियजनों से हंसी-मजाक कर सकते हैं. वैसे तो इस दिवस को पूरी दुनिया में मनाया जाता है, लेकिन यूरोपीय देशों में इसका उत्साह देखते ही बनता है और ऐसा हो भी क्यों न? आखिर अप्रैल फूल डे मनाने की शुरुआत यूरोप से ही हुई थी. इस दिन दुनिया भर में लोग एक-दूसरे को मूर्ख बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं और इस दिवस का आनंद लेते हैं.