सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) की डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ (Tadap) का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है. गाने का टाइटल है ‘तुमसे भी ज्यादा’ (Tumse Bhi Zyada), इस गाने में अहान की तारा सुतारिया (Tara Sutaria) संग रोमांटिक जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आ रही है. गाने में अपने बेटे की परफॉर्मेंस से पापा सुनील भी बेहद खुश हो रहे हैं. अहान ने सोशल मीडिया पर गाना रिलीज होने की जानकारी दी है. गाने में अहान दो तरह का एक्सप्रेशन देते दिख रहे हैं. एक में बेहद रोमांटिक तो दूसरे में बेहद गुस्सैल नजर आ रहे हैं.
अहान शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर ‘तड़प’ फिल्म के गाने का प्रोमो शेयर कर कैप्शन में बताया है कि ‘Tumse Bhi Zyada Song out now’. इस गाने में अहान और तारा सुतारिया के बीच बेहद शानदार केमिस्ट्री दिखाई गई है. इस गाने को देख फैंस तो जमकर रिएक्ट कर ही रहे हैं पापा सुनील शेट्टी भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. सुनील ने गाने पर कमेंट में लिखा ‘लविंग इट PHANTOM’.
गाना देख फैंस भी ऐसे-ऐसे कमेंट कर रहे हैं कि अहान शेट्टी के साथ-साथ पापा सुनील शेट्टी को भी अपने बेटे की फिल्म की सफलता की उम्मीद हो गई है. एक ने लिखा ‘अहान क्या ये आपकी पहली मूवी है ???? आपकी एक्टिंग स्किल शानदार है, अरिजीत की आवाज और आपकी एक्टिंग और लुक शानदार है’. वहीं दूसरे ने लिखा ‘दिल है ही बड़ी अजीब चीज,हजारों से लड़ जाता है और किसी एक से हार जाता है’.
साजिद नाडियावाला और फॉक्स स्टूडियोज के बैनर तले बन रही फिल्म ‘तड़प’ 3 दिसंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. ‘तड़प’ के पहले गाने को टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को अरिजीत सिंह ने आवाज दी है.
[embed]https://www.youtube.com/watch?v=7JaQPqf-X4Y[/embed]
ये भी पढ़िए-Mission Majnu की रिलीज डेट आई सामने, पहली बार दिखेगी सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की जोड़ी
मिलन लुथारिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तड़प’ का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया था. ट्रेलर में अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की जबरदस्त रोमांटिक केमस्ट्री के साथ-साथ एक्शन अवतार भी देखने को मिल रहा है. ‘तड़प’ तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. माना जा रहा है इस साल थियेटर में रिलीज होने वाली पहली बड़ी रोमांटिक फिल्म होगी.