Are you looking for the Best Attitude Shayari, on the internet? See here a great collection of Hindi Attitude Shayari and Attitude Images for Boys & Girls. Here, you will see very powerful attitude statuses which can change your thoughts and lifestyle. You can easily copy Attitude Shayari and share these on Facebook, Instagram, and WhatsApp Status.
पढ़िए यहाँ पर 2023 की सबसे खतरनाक एटीट्यूड शायरी हिंदी में। कीजिये इन ऐटिटूड शायरी को अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर और लोगों को बनाइये अपना दीवाना।
New Attitude Shayari
हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं, हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं.????
दिल लगाना तो बहूँत दूर की बात है
हम तो किसी को मुँह नही लगाते
जो इज्जत देगा उसको इज्जत मिलेगी
हम हैसियत देख कर सर नही झुकाते
मुँह थोड़ा सोच के चलाया करो
वरना गर्दन उखाड़ दूँगा
वैसे बहूँत शांत सौभाव का हूँ
बस मुझे गुस्सा मत दिलाना
वरना पकडूंगा बीच से फाड़ दूँगा
खेर मनाओ तुम की ठीक से हम पीछे पड़े ही नही
वरना जंग तो हम वो भी जीत गए जो हम लड़े ही नही
“सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नहीं।
हम बिछड़ गए तो रोओगे, क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं।”
जिसे निभा ना सकूँ ऐसा वादा नहीं करता,
बाते अपनी औकात से ज्यादा नहीं करता,
तमन्ना रखता हुँ आसमान छू लेने कि,
लेकिन औरों को गिराने का इरादा नहीं करता
हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है, होश उड़ जाते है लोगो के जब हम कदम रखते है..!!
फितरत में ही नहीं है हर किसी का हो जाना, वरना न प्यार कि कमी थी न प्यार करने वालों की❤️????
जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब हैं, पर जो है हमारे पास वो लाजवाब हैं..!!????
हर किसी को मैं खुश रख सकूं वो सलीका मुझे नहीं आता.. जो मैं नहीं हूँ, वो दिखने का तरीका मुझे नहीं आता।
मुझे शौहरत कितनी भी मिले, मैं हसरते नहीं रखता,
सब भूल जाता हूँ, पर दिल में कभी नफरतें नहीं रखता..!
जो ????इज्ज़त से बात ????️करे उस पे जान वार देता???? हूँ,
जो अकड़???? से बात करे उसे be-मौत❌ _मार देता हूँ !!
Attitude Shayari in Hindi
कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं, लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं |
मेरी ????शराफत को तुम बुझदिली का नाम मत दो,❌
क्यूंकि दबे ने जब तक घोड़ा,???? तब तक बन्दूक भी ????खिलौना ही होता है !!
हम तो दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देख कर करते हैं बच्चों को छोड़ देते है और बड़ों को तोड़ देते हैं।
बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है,
हम उस रास्ते नही जाते जो रास्ता आम होता है………..!!!
पूरे शहर में नाम चलता है फ़ोटो लगे हैं ????थाने मैं
शेर जैसा जिगरा चाहिऐ ????हमको हाथ लगाने मैं
“GUN सिर्फ रखते ही नहीं, बल्कि चलाना भी जानते है,
तू अपनी औक़ात में रह, वरना उडाना भी जानते है।”
अकेले रहने का आदि हूँ
ना फेक हूँ न फसादी हूँ
यहाँ किसकी मज़ाल है जो छेड़े दिलेर को ,.,
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को ,.,.,!!!
अगर तुम्हारी बातों का जवाब नहीं देता
तो यह मत समझना कायर है मैं रियल लाइफ में भी पुष्पा की तरह फायर है मैं…!!!
मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हे याद रखता हूं,
बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूं..
“समझा दो उन समझदारों को…कि कातिलों की गली में भी दहशत हमारे ही नाम की ही है”
हाथ में खंजर ही नही आंखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।
ऐटिटूड शायरी हिंदी में
कुछ ही देर की खामोशी है, फिर कानों में शोर आएगा ! तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है… हमारा तोह दौर आएगा !
????बादशाह की गली मैं आके उसका पता नही पूछते गुलामो के जुके हुए सिर खुद ब खुद रास्ता बता देते हैं …. ????
ऊँचा उड़कर इतना ना इतराओ परिंदो????,
अगर मैं अपनी औकात???? पर आ गया तो
आसमान खरीद लूंगा☹️
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो!! वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है!!
मेरे जो दोस्त हैं, उनके लिए मैं ‘ताकत’ हूँ और जो मेरे दुश्मन हैं, उनके लिए मैं बहुत बड़ी ‘आफत’ हूँ….।
ना gaadi????… ना bullet???? … ना ही रखे हथियार ???? … एक है सीने में जिगरा ???? और दुसरे ✌ जिगरी ????yaar
जुबां कड़वी सही पर दिल साफ़ रखता हूँ …. कौन, कब, कहाँ बदल गया सब का हिसाब रखता हूँ ????
शांत ????हम समन्दर जैसे गुस्सा???? हमारा सुनामी ???? है, इसी तेवर के चक्कर में, दुनिया???? हमारी दीवानी है।
किरदार में मेरी भले ही
अदाकारियां नही है, खुद्दारी है,
Attitude है, पर मक्कारियां नही है।
वाकिये तो अनगिनत है जिंदगी के, समझ नहीं आता कि किताब लिखू या हिसाब लिखूँ !????
राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के “दिल” में और,
नापसंद करने वालों के “दिमाग” में…….!
रेस वो लोग करते हैं जिन्हें अपनी किस्मत आजमानी हो, हम तो वो खिलाड़ी हैं जो अपनी किस्मत के साथ खेलते हैं
Best Attitude Shayari
ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस
सीधा तबाह होगा????
ATTITUDE AUR EGO से भरी Duniya में Apna भी अलग जज्बा Hai
दुश्मन Ho या Duniya हर एक के Dil पर अपना कब्जा Hai..????
एक अलग ???? सी पहचान बनाने ???? की आदत है हमें, जख्म ???? हो जितना गहरा उतना ???? मुस्कुराने की आदत ???? है हमें..
मंज़िल नहीं मुझे तो राह से मिलना है, दुनिया के साथ किसे जीना है, मुझे तो Attitude में जीकर शान से मरना है.
ख्वाइशो ????का कैदी हूँ, मुझे???? हकीक़ते सज़ा???? देती है, आसान ????चीजो का शौंक नहीं ❌मुझे मुश्किलें???? मज़ा ????देती है !!
डूब????♂️ जाए आसानी से, मै वो कश्ती ⛵नहीं, मिटा ❌सको तुम ????मुझे, ये बात तुम्हारे _बस ????की नहीं !
मुझे समझना इतना आसान नहीं.. गहरा समुंदर हूं खुला आसमान नहीं…????
बोलने की आदत नहीं करके काबिलियत का सबूत दूँगा। ख़िलाफ़ बोलते हैं जो आज मेरे कल मैं उनकी कह के लूँगा।
मंजिले ☝️मुझे छोड़ गई ????रास्तो ????️ने संभाल लिया, ज़िन्दगी ????तेरी _जरुरत नहीं मुझे ????हादसों ने ????पाल लिया !!
ऐसा कोई शहर नही, जहां अपना कहर नही,
ऐसी कोई गली नही जहां अपनी चली नही…
वो लड़ रहे है ताकि हम पर _राज़ ????कर सके, हम लड़ रहे है ????ताकि खुद पर नाज़???? कर सके !!
अभी कांच हूँ तो चुभ रहा हूँ, जिसदिन आईना बन जाऊंगा पूरी दुनिया देखेगी
Attitude Shayari 2 Line
माशूका नहीं हूँ जो बेफवाई करूँगा,
तेज़ तलवार हूँ सिर्फ तबाही करूँगा !!
सुना है तुझमे बहूँत दम है
चल देखते है आज तेरे सामने हम है
बहुत से आए थे हमे गिराने,
कुछ ना कर पाए बीत गए जमाने.!!
मानता हू बेटा रिजल्ट थोड़ा सा लेट दूँगा
तेरी इस बदमाशी की खाज को जड़ से मेट दूँगा
????????????????????????✌️✌️????????????????
गलती करी है तो बता दे माफ कर दूँगा
किसी और से सुना तो साफ कर दूँगा
परख ना सकोगे ऐसी शख्शियत है मेरी,
मैं उन्ही के लिए हूं जो जाने कद्र मेरी..!!
सवाल आप हैं गर तो जवाब हम भी हैं ,.,.
हैं आप ईंट तो पत्थर जनाब हम भी हैं,.,!!!
लोग वाकिफ हैं मेरी आदतों से,
रुतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूं।
ताकत अपने लफ्जों में डालो आवाज में नही,
क्योंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नही????
चोरी के केश में जेल काट के बदमाश ना बन मितर
तेरे जैसे झाड़ू मारते देखे है मैंने जेल के भीतर
कुछ इस तरह बुनूंगा अपनी तकदीर के धागे अच्छे अच्छे को झुकना पड़ेगा मेरे आगे ????
तुम जलते रहोगे आग की तरह, और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।
Khatarnak Attitude Shayari
धरती तो चूहे खोदते है
हमे तो आसमान फाड़ना है
और ये खड़ा तेरे सामने तेरा बाप
उखाड़ ले क्या उखाड़ना है
बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी मुझे झुकाने मे बेटा तू तो कोशिश भी मत करना तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे..!
अपनी औकात में रहना ???? सीख बेटा वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है,???? वो श्मशान में भटकते है
बदमाशी नही करनी मेरे भाई,
शराफत में ज़िन्दगी गुजार देंगे,
अगर आ गई आँच उसूलो पे तो
भरी सभा मे गोली मार देंगे
मेरी कामयाबी से जलने वालो
ये मेरे हक़ की कमाई है
मैन तेरे बाप के पैसों की रोटियां नही खाई है
मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में।
वरना पूरी जिंदगी गुज़र जाएगी रोने में।
मेरे साथ जब मैं खुद खड़ा होता हूँ, तब मैं क़यामत के हर तूफ़ान से बड़ा होता हूँ।
मेरे ???? मुँह ???? लगौगै तो जल ???? जाओगे क्योकि, लोगों कि नज़र ???? मैं बहूँत ???? बदनाम हूँं मैं..
सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ… इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ ????
जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं, ???? उनके पीछे एक दिन काफिला होता है????✊
इतना Attitude न दिखा जिंदगी
में तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वहीं रहता है,
पर तस्वीर बदलती रहती है।
मुझको क्या डराओगे मौत से मैं तो पैदा ही क़ातिलों की गली में हुआ हूँ
खतरनाक Attitude Shayari
बेवक्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूं
आधे दुश्मनों को तो यूं ही हरा देता हूं.!!
रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे
अभी वाकिफ़ ही कहाँ है लोग हमारे उड़ान से वो और थे जो बह गए तूफ़ान में ????????????
जो मेरे मुकद्दर में है वो खुद चल कर आएगा, जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा ????
कुछ ही देर की खामोशी है, फिर कानों में शोर आएगा ! तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है… हमारा तोह दौर आएगा !
शेरों से सीखा है खामोश रह कर शिकार करना, क्यूंकि दहाड़ मार कर शेर कभी शिकार नहीं करता????
चर्चाए ख़ास हो तो किस्से भी जरुर होते है, उँगलियाँ भी उनपर ही उठती है जो मशहूर होते है !!
तेरे भाई के चर्चे अब हर एक की जुबान पर होंगे, जो आज हमें देखकर हँसते हैं, कल वो हमारे गुलाम होंगे.
सबसे बड़ा नादान वही, जो समझे नादान हमें, कौन है कितने पानी में सबकी है पहचान मुझे
जो कमज़ोर होते हैं वही किस्मत का रोना रोते हैं,
जिन्हे उगना होता हैं वो पत्थर का सीना चीर कर भी उगते हैं।।
वो हमारी हैसियत पूछते है, उनकी शख्सियत बिक जाए इतनी हैसियत है हमारी ????????
औकात नहीं है आँख मिलाने की, और बात करते हो हमारा नाम मिटाने की
पत्थर से पत्थर टकराएगा तो आग लगेगी, हमसे जो टकराएगा उसकी वाट लगेगी
Attitude Shayari Status
दोस्ती करोगे तो बहूँत खाश है हम
दुश्मनी करोगे तो तुम्हारे भी बाप है हम
पहचान क्या होती है दुनिया को हम बतायेंगे ???????? बिना नाम आये थे पर बिना नाम किये नहीं जायेंगे ????
हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सज़ा देते हैं, हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं।
कमियाँ तो मुझ में बहुत है पर मैं बईमान नहीं ,मैं सबको अपना बनता हूँ सोचता फायदा या नुक्सान नहीं ????????
जितना बदल सकते थे, ख़ुद ???? को बदल लिया, अब जिसको ???? शिकायत है वो अपना रास्ता ☝ बदले..
माना की _औरो के???? मुकाबले कुछ ज्यादा ????पाया नहीं मैंने, पर खुश ????हूँ की खुद को गिरा ????का कुछ उठाया नहीं मैंने !!
बेखौफ मुस्कुराते रहो,
जो जलता है उसे जलाते रहो..!!
भले चोट लाखो खाई है
पर ये अकड़ कभी कम न होने पाई है
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ,
जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती।
ज़मीं पर रह कर आसमां को छूने की फितरत है मेरी, पर गिरा कर किसी को ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे।
मुझसे जलने वालो तुम राख ना होना
अभी तो तुम्हे बहूँत कुछ देखना बाकी है
बस तुम खाक ना होना
सुना है समुंदर को बहूँत गुमान आया है
उधर ही ले चलो कसती जिधर तूफान आया है
हम भी दरिया है, हमे अपना हुनर मालूम हे। जिस तरफ भी चल पडेंगे, रास्ता हो जायेगा।
Boys Attitude Shayari
ये मत समझ कि तेरे काबिल नही हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम..!!
खून में उबाल आज भी खानदानी है ….दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी है..!
आग लगाना मेरी फितरत में नही है,
मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर……!!!
भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है..! वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं..!!
रहते हैं आस-पास ही, लेकिन साथ नहीं होते…..
कुछ लोग जलते हैं मुझसे, बस…..खाक नहीं होता..!!
पुराना हो गया हर अंदाज़ हमारा
पर ये मत भूलो की मैं बाप हूँ तुम्हारा
तू वाकिफ नही मेरे जूनून से,
नहला दूंगा तुझे तेरे ही खून से..!!
जलते है तो जलने दो
भुझाना हमारा काम नहीं
जला जला के राख न कर दू तो
राधे मेरा नाम नहीं
जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है, महफ़िलों मैं चर्चे उन्ही के ग़जब होते है।
हम समंदर हैं
हमें खामोश ही रहने दो ज़रा मचल गये
तो शहर ले डूबेंगे
“नाम बदनाम होने की चिंता छोड़ दी मैंने अब जब गुनाह होगा तो मशहूर भी तो होगे।”
बेमतलब की दुनिया का किस्सा ही खतम, अब जिस तरह की दुनिया, उस तरह के हम ✔️
ऐटिटूड शायरी इन हिंदी फेसबुक
मैं तो एक छोटा सा सवाल हूँ, और दुनिया कहती है तेरा कोई जवाब नहीं।
सुन pagli जब तु चलती है तो जमाना रुक जाता है, लेकिन मैँ जब चलता हुँ तो जमाना झुक जाता है
बेखुदी की जिंदगी हम जिया नहीं करते,
जाम दूसरों से छीनकर हम पिया नहीं करते,
उनको महोबत है तो आकर इज़हार करें,
पीछा हम भी किसी का किया नहीं करते।
मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान, जब जब ये टूटा है , तूफ़ान ही आया है ???? ????
➡सुधरी???? हे तो ???? बस ????मेरी???? आदते ???? वरना ????????मेरे शौक???? वो तो ????आज???? भी तेरी ???????? औकात से ऊँचे???? हैं
हमारे पाले कुछ लोग हमी को काट रहे है।
हमारे सजदे में झुकने वाले गैरो के तलवे चाट रहे है
शोर मचता है मेरे चलने से
क्या फर्क पड़ता है इन कुत्तो के जलने से
फैसला जो भी हो मंजूर होना चाहिए, जंग हो या इश्क़ हो मंजूर होना चाहिए
उम्र ????छोटी है तो क्या हुआ,❓ जीवन ????का हर एक मंज़र देखा है,???? फरेबी मुस्कुराहटो ????के संग _बगल में छुपा खंज़र ????देखा है !!
बुरे है हम तभी तो जी रहे है अच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती !
मुझसे ही सिखकर ,,मुझको ही सिखाते है ,.. कुछ लोग तो हद ही कर जाते है ,..
पीने पिलाने की क्या बात करते हो,
कभी हम भी पिया करते थे,
जितनी तुम जाम में लिए बैठे हो,
उतनी हम पैमाने में छोड़ दिया करते थे!!
चलो आज फिर थोड़ा मुस्कुराया जाये ,.. बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये ,…
यूँ ना ❌अपने मिजाज़ ????को चिड़चिड़ा कीजिये,???? अगर करे कोई ????️छोटी _बात तो दिल ♥️बड़ा कीजिये !!
जो भूल गए उन्हें भूल जाने दो,
सब जल्द ही फिर से याद करेंगे,
जरा इनके मतलब के दिन तो आने दो…
मुंह पर कुछ और पीठ पीछे सबकी बदलती बात देखी है,
एक एक करके मैंने सबकी औकात देखी है।
अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूं यारों
ना जाने कितने मशहूर हो गए, मुझे बदनाम करते करते..!!
जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिए हूं,
मैं खुद को नही देखता औरों की नजर से..!!
कोशिश करते करते कामयाब हो जाऊंगा,
एक दिन नालायक से नायाब हो जाऊंगा।
मै वो खेल नही खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो.!!
अगर तुम्हे लगता है गलत हूं मैं,
तो सही हो तुम क्योंकि थोड़ा अलग हूं मैं.!!
एक दिन भी न निभा सकेंगे वो मेरा किरदार, वो जो लोग मुझे मशवरे देतें हैं हजार।
लौट कर आया हूँ हिसाब करके जाऊंगा, हर एक को उनकी औकात _दिखा कर जाऊंगा !!
वो कुत्तों का काम है बेवजह भौंकते रहना,
शेर से सीखा है हमने खामोशी से रहना।।
जानता???? हूँ मै कहाँ तक है उड़ान✈️ इनकी, आखिर मेरे ही हाथ???? से निकले परिंदे ????है ये !!
2 Line Attitude Status >>
Stay Tuned with Sociallykeeda.com for more Entertainment news.