
Ai Content material Generator
हर कपल को जाननी चाहिए ‘किस स्टोरी’ (Attractive And Romantic Sorts Of Kisses Each Couple Ought to Know)
महबूब से जब भी प्यार का इज़हार करना था, हमने उनके रुख़सारों पर अपने प्यार को यूं सजा दिया कि गोरी रंगत उनकी सुर्ख़ लाल हो गई… आप भी अपने पार्टनर से प्यार का इज़हार कुछ इस तरह ही करते होंगे, पर क्या आपको पता है कि आपके किस का नाम क्या है और दुनिया का सबसे मशहूर किस कौन-सा है? नहीं, तो आइए हम आपको बताते हैं.
कामसूत्र में ‘किस स्टोरी’
किसिंग की कहानी कितनी पुरानी और महत्वपूर्ण है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया के सबसे पुराने काम साहित्य ‘कामसूत्र’ में वात्स्यायन ने किसिंग का ज़िक्र 250 बार किया है. इसमें उन्होंने 30 प्रकार के किस के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी है. वात्स्यायन ने सेक्स लाइफ को और ज़्यादा रोमांटिक बनाने के लिए किस तरह और कैसे किस करें, इस बारे में भी काफ़ी विस्तृत जानकारी दी है.
क्या कहता है किस?
सेक्स थेरेपिस्ट के अनुसार, किस वह भाषा है, जो आपके प्यार, विश्वास जैसी भावनाओं को आपके पार्टनर तक पहुंचाता है. यह कहता है कि मैं तुम्हारे साथ व़क्त बिताना चाहता हूं. हर कपल के लिए यह एक ऐसी कला है, जिसे वो जितना ज़्यादा क्रिएटिव बनाना चाहें, बना सकते हैं.
किस-किस तरह के ‘किस’?
किस, चुंबन, बोसा जितने इसके नाम हैं, उससे कहीं ज़्यादा हैं इसके प्रकार. दो-चार के बारे में तो हर कोई जानता है, पर हम यहां इसके और कई प्रकार बता रहे हैं.
फ्रेंच किस
फ्रेंच किस दुनिया का मोस्ट पॉप्युलर किस जो सबसे ज़्यादा पैशनेट और हॉट है. कपल्स प्यार से इसे ‘टंग किस’ भी कहते हैं.
सिंगल लिप किस
अपने पार्टनर को पूरी तरह अपनी आगोश में लेकर उसके एक लिप को प्यार से किस करने की कला में हर कोई माहिर नहीं होता. यह बहुत ही स्मूद और स्वीट किस होता है, जिसमें आप पार्टनर के लिप्स को बिल्कुल भी बाइट नहीं करते. अपने पार्टनर से ‘आई लव यू’ कहने का यह बेस्ट तरीक़ा है.
स्पाइडर-मैन किस
किस की कैटेगरी में जुड़ा यह लेटेस्ट किस है. आपने भी हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर-मैन देखी होगी, इस फिल्म का किसिंग सीन इतना पॉप्युलर हो गया है कि दुनियाभर में लाखों-करोड़ों कपल्स ये किस ट्राई करते हैं. स्पाइडर-मैन ने दीवार पर लटककर यह किस किया था, पर आपको ऐसा कुछ करने की ज़रूरत नहीं. बेड पर ही एक-दूसरे के सिर अपोज़िट रखकर आप यह अमेज़िंग किस ट्राई कर सकते हैं.
एस्किमो किस
न्यूली मैरिड कपल्स की रोमांटिक शरारतों में ये किस हमेशा शामिल रहता है. जी हां, दोनों पार्टनर्स का एक-दूसरे की नाक को रगड़ते हुए दुलार करना ही एस्किमो किस कहलाता है. यह सेक्सुअल किस नहीं है, पर बहुत ही रोमांटिक और कपल्स का फेवरेट ज़रूर है.
यह भी पढ़ें: जानें वो 10 कारण जो आपको ऑर्गैज़्म से वंचित रख रहे हैं? (10 Causes You’re Not Having An Orgasm)
बाइट किस
जितनी सेंसुअल, उतनी ही हॉट बाइट किस कपल्स के रोमांटिक मूड के लिए बेस्ट है. इस किस में कपल्स स़िर्फ एक-दूसरे को किस नहीं करते, बल्कि पार्टनर को उत्तेजित करने के लिए लिप्स को बीच-बीच में बाइट भी करते रहते हैं.
नेक किस
फ्रेंच किस के बाद धीरे-धीरे कपल्स नेक तक पहुंचते हैं. किस के ज़रिए उसे बताएं कि आप कितने ख़ास हैं उनके लिए. नेक किस करते समय बस इतना ध्यान रखें कि ज़्यादा एग्रेसिव नहीं होना है, वरना पार्टनर को लव बाइट मिल जाएगी.
वैम्पायर किस
इसे आप नेक बाइट का एग्रेसिव वर्ज़न कह सकते हैं. पार्टनर्स एक-दूसरे को पैशनेटली किस करते हैं और पार्टनर दूसरे के नेक को वैम्पायर स्टाइल में किस करता है. ये किस थोड़ी बोल्ड है, इसलिए पहले पार्टनर से इजाज़त ज़रूर ले लें कि वो आपकी बोल्ड और एग्रेसिव वैम्पायर किस के लिए तैयार तो हैं ना.
आइस किस
न्यूली मैरिड कपल्स के लिए यह काफ़ी रोमांटिक और सेंसुअल है. एक पार्टनर के लिप्स पर आइस क्यूब रखें और दूसरा धीरे-धीरे उसे अपने लिप्स से घुमाए. पार्टनर के लिप्स पर, चेहरे पर, उसकी बॉडी पर और फिर देखिए कैसे सेट होता है आपके पार्टनर का मूड. हनीमून के दौरान पार्टनर्स को ये किस ज़रूर ट्राई करना चाहिए.
बॉडी किस
रोमांस के दौरान पार्टनर का पूरा शरीर ही सेंसुअल हो जाता है, ऐसे में बॉडी किस उनके मूड को सेट करने के साथ-साथ उन्हें एक रोमांचक अनुभव का एहसास भी कराएगा. यह किस पार्टनर्स के हर अंग को रोमांचिक करता है, तो क्यों न आप भी अपने पार्टनर के साथ इस रोमांच का अनुभव लें.
– सुनीता सिंह
यह भी पढ़ें: लव बाइट से जुड़ी से 5 दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप (5 Stunning Info About Love Bites You Didn’t Know)
Supply: https://www.merisaheli.com/sexy-and-romantic-types-of-kisses-every-couple-should-know/
SOCIALLYKEEDA.COM MAIN PAGE –CLICK HERE