Status

साहस पर अनमोल विचार, Courage Daring Quotes In Hindi

साहस पर अनमोल विचार, Braveness Daring Quotes In Hindi

“हिम्मत है तो जीवन है, हिम्मत नहीं तो कुछ भी नहीं हैं।”


“हिम्मत न कर पाने का कारण यह नहीं है की कुछ कर पाना कठिन हैं, बल्कि कुछ कर पाना कठिन इसलिए है की हम हिम्मत ही नही करते।”


“जीत और हार यह आपकी सोच पर ही निर्भर है, मान लो तो हार है ठान लो तो जीत है।”


“किस्मत भी उसी का साथ देती हैं जो हिम्मत करते हैं।”


“कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वही जो लड़ा नहीं।”


“मुश्किलों से भाग जाना आसान है, खुदा का यही तो वो इम्तिहान होता है, डरने वालोँ को मिलाता नहीं जिंदगी में, लड़ने वालोँ के कदमों में जहान होता है।”


साहस पर अनमोल विचार

“डर कहीं और नहीं, बस आपके दिमाग में होता है।”


“खुद को बुरा कहने की हिम्मत नहीं इसलिए अक्सर लोग कहते हैं “जमाना ख़राब है”



Back to top button