सुप्रभात भगवान गुड मॉर्निंग, Shubh Prabhat God Images
अभिमन्यु की एक बात बड़ी शिक्षा देतीं हैं,
”हिम्मत से हारना, पर हिम्मत मत हारना“ जय सियाराम।
शुभ प्रभात
दामन को फैलाए बैठे हैं,
अल्फाज – ए – दुआ याद नहीं।
मांगू तो अब क्या मांगू,
श्याम तेरे सिवा कुछ याद नहीं।।
सुप्रभात
राम का हूं भक्त, मैं रूद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं, मैं दुर्जनों का काल हूं।
गुड मॉर्निंग
जिसको भगवान की कृपा पर भरोसा है, और उनके न्याय पर विश्वास है उसको संसार की कोई स्थिति विचलित नही कर सकती। सुप्रभात
“जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करो जैसे चांद और सूरज की तुलना किसी से नहीं की जा सकती क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है।”
बम बम भोले
साईं तुम हो मेरे दीन-बन्धु, मात-पिता चरणों में तेरे हरपल हो मेरा नमन
आप दे दो मुझे शक्ति अपार बाबा, तुम दे दो मुझे भक्ति अपार बाबा। शुभ प्रभात
राम जी के विचारों से एक नई क्रांति आएगी,
जन जन में आशा की नई अलख जग जाएगी।
शुभ प्रभात
मेरे सांवरे, तुम खास ही नहीं हर सांस में हो,
रूबरू नहीं पर हर एहसास में हो।
मिलोगे कभी पता नही, मगर हर तलाश में हो,
तलाश पूरी हो ना हो मगर हर आस में हो।।
सुप्रभात
जिनको श्रीराम का वरदान हैं,
गदा धारी जिनकी शान हैं
बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान हैं।
सुप्रभात
भगवान सुप्रभात फोटो
आपको अपनी तकदीर खुद ही लिखनी होगी, यह कोई चिट्ठी नहीं कि तुम दूसरों से लिखवा लो
सुप्रभात
For Daily Updates Follow Us On Facebook
ना गिनकर देता है, ना तोलकर देता है,
जब भी मेरा महाकाल देता है, दिल खोल कर देता है..! हर हर महादेव…???? शुभ प्रभात
किसी ने पूछा कि “उम्र” और “जिन्दगी” में क्या फर्क हैं ? बहुत सुन्दर जवाब,
जो बाबाजी के बिना बीती वो “उम्र” और जो बाबाजी के साथ बीती वो “जिन्दगी”। शुभ प्रभात