NEWS

फतेहपुर के बाद माउंटआबू में भी पारा माइनस में, जोबनेर में पारा एक डिग्री लुढ़ककर माइनस दो पर

  • प्रदेश में कड़ाके की ठंड, तीन शहरों में तापमान माइनस में, कोहरे भी छाया रहा 
  • 29 तक ठंड से राहत नहीं मिलने वाली, 31 से 2 जनवरी तक बरसात भी हो सकती है

Dainik Bhaskar

Dec 27, 2019, 06:00 PM IST

जयपुर। प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बीती रात तापमान में और गिरावट आई। माऊंटआबू में बीती रात तापमान एक डिग्री से माइनस एक डिग्री पर लुढ़क गया। वही फतेहपुर में बीती रात भी तापमान माइनस तीन डिग्री रहा तो जयपुर जिले के जोबनेर में पारा एक डिग्री से गिरकर माइनस एक से माइनस दो पर उतर गया।

बीकानेर में बीती रात तापमान 5.8 डिग्री तो जिले के मोमासर में तापमान दो डिग्री रहा। वहीं सीकर, माउंटआबू व बीकानेर में भी बीती रात पाला पड़ा। सुबह खेतों में बर्फ की परत जमी नजर आई। मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसंबर तक कड़ाके की ठंड और कोहरे से निजात नहीं मिलने वाली है। वहीं अगले सप्ताह बारिश से ठंड और बढ़ सकती है।

पदेश में घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। उत्तरी राजस्थान में पिछले एक सप्ताह में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच से आठ डिग्री कम रहा है। सबसे कम अधिकतम तापमान नौ डिग्री श्रीगंगानगर में 26 दिसंबर को रिकॉर्ड किया गया। जम्मू और कश्मीर के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान सहित मैदानी इलाकों में देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 30 दिसंबर की रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ के कारण शीतलहर में और इजाफा होगा।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी राजस्थान में कई जिले पिछले 15 दिसंबर से शीतलहर की चपेट में है। घने से अत्यधिक घना कोहरा भी उत्तरी राजस्थान में छाया रहा है। कोहरे से सबसे अधिक प्रभावित

MORE:   Epic v. Apple trial reveals how Microsoft has never made money off Xbox hardware

श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व झुंझुनूं जिले रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 31 दिसंबर से दो जनवरी के बीच हल्की बरसात के साथ बिजली चमक सकती है। 28 और 29 दिसंबर तक राज्य में शीतलहर और कोहरे का असर रहेगा। 29 तक अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहेगा। हालांकि इसके बाद इसमें बढ़ोतरी होगी।

इनपुट : धर्मेंद्र शेखावत, रवि भारद्वाज, परिमल हर्ष, प्रियव्रत जोशी, मुकेश प्रजापत

[ad_2]

Source

[ad_2]

Socially Keeda

Socially Keeda, the pioneer of news sources in India operates under the philosophy of keeping its readers informed. SociallyKeeda.com tells the story of India and it offers fresh, compelling content that’s useful and informative for its readers.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker